छपरा

Chhapra News: शौच करने गए सेना के जवान की पोखरा में डूबने से मौत, कुृछ दिन पहले हीं छूटी पर आया था गांव

रिविलगंज के टेकनिवास गांव की घटना

छपरा। सारण जिले के रिविलगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत टेकनिवास बाजार स्थित पोखरे में बुधवार को स्नान के दौरान डूबने से एक जवान की मौत हो गई। मृतक की पहचान टेकनिवास गांव निवासी लाल बहादुर राम के पुत्र बसंत राम (39 वर्ष) के रूप में हुई है, जो भारतीय सेना में कार्यरत थे और वर्तमान में असम में पोस्टेड थे। कुछ ही दिन पहले वह छुट्टी लेकर अपने गांव आए थे।

Railway News: रेल पटरियों की निगरानी अब और होगी फुल-प्रूफ, न ट्रॉली ओवरलोड होगी, न ट्रैक पर लापरवाही

शौच के बाद हाथ-पैर धोने के दौरान हुआ हादसा

मिली जानकारी के अनुसार, बसंत राम बुधवार सुबह शौच के बाद हाथ-पैर धोने के लिए गांव के पोखरे पर गए थे। इसी दौरान उनका पैर फिसल गया और वे अचानक गहरे पानी में चले गए। आसपास कोई मौजूद नहीं था, जिससे समय रहते उन्हें बचाया नहीं जा सका। काफी देर बाद जब उनका शव पानी की सतह पर दिखा, तो गांव में अफरा-तफरी मच गई।

पुलिस ने शव का कराया पोस्टमार्टम

घटना की सूचना मिलते ही रिविलगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।

advertisement

Cancer Biospy: छपरा सदर अस्पताल में कैंसर के मरीजों के लिए बायोप्सी जांच की सुविधा, अब बाहर जाने की जरूरत नहीं

बसंत राम की असामयिक मौत से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। वे सेना में कार्यरत होने के बावजूद बेहद मिलनसार और सरल स्वभाव के व्यक्ति माने जाते थे। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों ने बताया कि बसंत राम का व्यवहार सभी से बेहद मधुर था और वे जब भी छुट्टी में आते, पूरे गांव से मिलते-जुलते थे।

News Desk

Publisher & Editor-in-Chief

Related Articles

Back to top button
close