छपरा

छपरा में सड़क हादसे मे 2 सगे भाईयों की मौत, खबर सनुकर पड़ोसी की हार्ट अटैक से मौत

छपरा। सारण में भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार दो सगे भाईयों की मौत हो गयी। वहीं मौत की खबर सुनकर पड़ोसी ने भी दम तोड़ दिया। घटना सारण जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र के छपरा-जलालपुर मुख्य मार्ग पर आईटीबी कैंप के पास की है। जहां अनियंत्रित बस ने बाइक सवार दो भाईयों को रौंद दिया। जिससे घटना स्थल पर हीं एक की मौत हो गयी, जबकि इलाज के दौरान छपरा सदर अस्पताल में दूसरे भाई ने दम तोड़ दिया।

मृतकों की पहचान जलालपुर थाना क्षेत्र के रामपुर नूर नगर निवासी भोला राय के 57 वर्षीय पुत्र रामेश्वर राय, 47 वर्षीय धुरेंद्र राय है। दोनों सगे भाई थे। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि दोनों भाई बाइक पर सवार होकर जलालपुर बाजार से अपने घर जा रहें थे तभी पिछे से आ रही बस ने दोनों को रौंद दिया। इस घटना में दोनों भाईयों की मौत हो गयी। वहीं इस मौत की सूचना सुनते हीं उनके पड़ोसी हरेंद्र राय की हार्ट अटैक से मौत हो गयी।

advertisement

इस घटना के बाद पूरे गांव में मातम छा गया। एक साथ एक गांव से तीन लोगों की रंथियां निकलेगी। घटना की सूचना मिलते हीं पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया है। वहीं बस को पुलिस ने जब्त कर लिया है।

advertisement

घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क को जाम कर दिया पुलिस ने समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया और सड़क जाम को हटवाया।

News Desk

Publisher & Editor-in-Chief

Related Articles

Back to top button
close