Special Train: छपरा के रास्ते गोरखुपर से गुवाहाटी के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन, छठ-दिवाली में मिलेगी बड़ी राहत
माँ कामख्या का दर्शन करना होगा आसान

छपरा। आगामी दशहरा, दीपावली और छठ पर्व पर यात्रियों की बढ़ी हुई भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए एक और सौगात दी है। नारंगी-गोरखपुर-नारंगी के बीच साप्ताहिक पूजा विशेष ट्रेन चलाई जाएगी, जो छपरा, सीवान और देवरिया सदर होते हुए चलेगी। यह विशेष ट्रेन 18 सितम्बर से 21 नवम्बर तक दोनों दिशाओं में कुल 9 फेरे लगाएगी।
माँ कामख्या का दर्शन करना होगा आसान
05633 नारंगी-गोरखपुर साप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी 18 सितम्बर से 20 नवम्बर, 2025 तक (25 सितम्बर, 2025 को छोड़कर) प्रत्येक बृहस्पतिवार को नारंगी से 13.20 बजे प्रस्थान कर गुवाहाटी से 14.00 बजे, कामाख्या से 14.20 बजे, रंगिया से 15.10 बजे, न्यू बंगाईगाँव से 17.13 बजे, कोकराझार से 17.52 बजे, न्यू कूचबिहार से 19.00 बजे, न्यू जलपाईगुड़ी से 21.45 बजे, अलुआबाड़ी रोड से 22.29 बजे, किशनगंज से 22.55 बजे, बारसोई से 23.57 बजे, दूसरे दिन कटिहार से 01.30 बजे, नवगछिया से 02.20 बजे, मानसी से 03.08 बजे, खगड़िया से 03.20 बजे, बेगूसराय से 03.56 बजे, बरौनी से 04.45 बजे, शाहपुर पटोरी से 05.36 बजे, हाजीपुर 07.20 बजे, सोनपुर से 07.30 बजे, छपरा से 09.25 बजे, सीवान से 10.25 बजे तथा देवरिया सदर से 11.30 बजे छूटकर गोरखपुर 13.00 बजे पहुँचेगी।
छपरा-सीवान के यात्रियों को मिलेगा फायदा
वापसी यात्रा में, 05634 गोरखपुर-नारंगी साप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी 19 सितम्बर से 21 नवम्बर, 2025 तक (26 सितम्बर, 2025 को छोड़कर) प्रत्येक शुक्रवार को गोरखपुर से 16.55 बजे प्रस्थान कर देवरिया सदर से 18.00 बजे, सीवान से 19.10 बजे, छपरा से 20.20 बजे, सोनपुर से 21.20 बजे, हाजीपुर से 21.35 बजे, शाहपुर पटोरी से 22.22 बजे, दूसरे दिन बरौनी से 00.15 बजे, बेगूसराय से 00.35 बजे, खगड़िया से 01.22 बजे, मानसी से 01.34 बजे, नवगछिया से 02.32 बजे, कटिहार से 06.30 बजे, बारसोई से 07.10 बजे, किशनगंज से 08.02 बजे, अलुआबाड़ी रोड से 08.40 बजे, न्यू जलपाईगुड़ी से 10.20 बजे, न्यू कूचबिहार से 12.30 बजे, कोकराझार से 14.02 बजे, न्यू बंगाईगाँव से 15.03 बजे, रंगिया से 18.30 बजे, कामाख्या से 20.10 बजे तथा गुवाहाटी से 20.40 बजे छूटकर नारंगी 21.40 बजे पहुँचेगी।
ट्रेन में लगेगा 20 कोच
इस गाडी में शयनयान श्रेणी के 16, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 02 तथा एस.एल.आर.डी के 02 कोचों सहित कुल 20 कोच लगाये जायेंगे।