अब इस ट्रेन से निकलिए कोलकाता, बनारस से सियालदह तक चलेगी स्पेशल ट्रेन

छपरा।अब कोलकाता जाने वाले यात्रियों के लिए रेलवे ने सौगात दी है। रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की हो रही अतिरिक्त भीड़ को देखते हुये यात्री जनता की सुविधा हेतु 03113/03114 सियालदह-बनारस-सियालदह विशेष गाड़ी का संचलन सियालदह से 27 जुलाई तथा 03, 10 एवं 17 अगस्त, 2024 दिन प्रत्येक शनिवार को तथा बनारस से 28 जुलाई तथा 04, 11 एवं 18 अगस्त,2024 दिन प्रत्येक रविवार को चार फेरों के लिये निम्नवत किया जायेगा।
03113 सियालदह-बनारस विशेष गाड़ी 27 जुलाई तथा 03, 10 एवं 17 अगस्त,2024 दिन प्रत्येक शनिवार को सियालदह से 23.55 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन बर्धमान से 01.27 बजे, दुर्गापुर से 02.20 बजे, आसनसोल से 02.55 बजे, चितरंजन से 03.20 बजे, मधुपुर से 04.05 बजे, जसीडीह से 05.03 बजे, झाझा से 07.00 बजे, किऊल से 07.47 बजे, मोकामा से 08.20 बजे, पटना जं0 से 10.40 बजे, दानापुर से 11.02 बजे, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जं0 से 14.40 बजे तथा वाराणसी से 15.40 बजे छूटकर बनारस 16.00 बजे पहुंचेगी ।
वापसी यात्रा में 03114 बनारस-सियालदह विशेष गाड़ी 28 जुलाई, 04, 11 एवं 18 अगस्त,2024 दिन प्रत्येक रविवार को बनारस से 17.00 बजे प्रस्थान कर वाराणसी से 17.20 बजे,पंडित दीनदयाल उपाध्याय जं0 से 18.35 बजे, दानापुर से 22.37 बजे, पटना जं0 से 23.35 बजे, दूसरे दिन मोकामा से 01.05 बजे, किऊल से 01.47 बजे, झाझा से 03.35 बजे, जसीडीह से 04.12 बजे, मधुपुर से 04.39 बजे, चितरंजन से 05.18 बजे, आसनसोल से 06.10 बजे, दुर्गापुर से 07.02 बजे तथा बर्धमान से 08.10 बजे छूटकर सियालदह 10.20 बजे पहुंचेगी ।
इस गाड़ी में वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 05, शयनयान श्रेणी के 10, साधारण द्वितीय श्रेणी के 02 तथा एस.एल.आर.डी. के 02 कोचों सहित कुल 20 कोच लगाये जायेंगे।
Author Profile

- वर्ष 2015 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय है। दैनिक भास्कर, अमर उजाला और हिन्दुस्थान समाचार में सेवाएं दीं। उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए कई मंचों से सम्मानित। वर्तमान में Publisher & Editor-in-Chief के रूप में निष्पक्ष और जनहितकारी डिजिटल पत्रकारिता में निरंतर सक्रिय है।
Latest entries
क्राइमJanuary 6, 2026सारण पुलिस और STF की टीम ने वांटेड नक्सली मोहन महतो को दबोचा, लंबे समय से पुलिस को थी तलाश
क्राइमJanuary 6, 2026Ganja Smuggling: सारण में 33 KG गांजा के साथ एक महिला समेत तीन तस्कर गिरफ्तार, तस्करी के नेटवर्क पर पुलिस का शिकंजा
करियर – शिक्षाJanuary 5, 2026Job Mela: छपरा में फील्ड ऑफिसर के 40 पदों पर होगी भर्ती, 12वीं पास अभ्यर्थियों के लिए सुनहरा अवसर
क़ृषिJanuary 5, 2026Farmer Registry: सारण में फार्मर रजिस्ट्री के लिए पंचायतों में लगेगा विशेष शिविर, जमाबंदी से दाखिल-खारिज तक टाइमलाइन तय







