छपरा

छपरा में लगेगा रोजगार मेला, फील्ड डेवलपमेंट अस्सिटेंट के पद पर होगी भर्ती, 16 से 18 हजार तक मिलेगी सैलरी

छपरा। श्रम संसाधन विभाग ,अवर प्रादेशिक नियोजनालय छपरा द्वारा 24 दिसंबर 2024 को प्रातः 10:30 से शाम 4:00 बजे तक अवर प्रादेशिक नियोजनालय छपरा कार्यालय परिसर में (बाजार समिति के नजदीक, प्रेम नगर, कजारिया टाइल्स के सामने, ) एक दिवसीय रोजगार -सह – मार्गदर्शन शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिला नियोजन पदाधिकारी शोभा कुमारी द्वारा बताया गया कि इस रोजगार शिविर में आर्शीवाद माइक्रोफाइनेंस लिमिटेड , फील्ड डेवलपमेंट अस्सिटेंट पद हेतु चयन करेगी।

इस पद के लिए पात्रता:

12वीं , ग्रेजुएशन ,पोस्ट ग्रेजुएशन।

advertisement

आयु:

18 से 35 वर्ष

advertisement

चयन के माध्यम :

साक्षात्कार चयनित उम्मीदवार को उनकी योग्यता के अनुसार मासिक 16500/- 18000 रुपये वेतन का लाभ मिलेगा। मुफ्त ज्वाइनिंग, कोई छिपा हुआ शुल्क नहीं।

इस रोजगार शिविर में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी अपना बायोडाटा , शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र , फोटो ,आधार कार्ड के साथ आएंगे। ड्राइविंग लाइसेंस एवं बाइक होना जरूरी है। नियोजन शिविर में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों के लिए आवश्यक है कि उनका निबंधन जिला नियोजनालय में हो। नियोजनालय में निबंधन की प्रक्रिया ऑनलाइन कर दी गई है जो कि भारत सरकार के पोर्टल www.ncs.gov.in के माध्यम से होता है। कोई स्वयं भी उपरोक्त पोर्टल के माध्यम से अपना निबंधन कर सकता है। अवर प्रादेशिक नियोजनालय छपरा में भी निबंधन हेतु संपर्क किया जा सकता है।

News Desk

Publisher & Editor-in-Chief

Related Articles

Back to top button
close