Railway Updateदेश

IRCTC Package: भारत गौरव ट्रेन से चार ज्योतिर्लिंग व स्टैच्यू ऑफ यूनिटी की सैर

25 अक्टूबर से रवाना होगी भारत गौरव ट्रेन

रेलवे डेस्क। भारतीय रेलवे ने एक बार फिर आस्था और पर्यटन को जोड़ते हुए श्रद्धालुओं के लिए खास तोहफा दिया है। भारत गौरव पर्यटक ट्रेन आगामी 25 अक्टूबर 2025 से नौ दिवसीय विशेष यात्रा पर रवाना होगी, जिसमें यात्रियों को चार ज्योतिर्लिंगों के दर्शन कराने के साथ-साथ आधुनिक भारत की पहचान स्टैच्यू ऑफ यूनिटी की सैर भी कराई जाएगी।

यात्रा का मार्ग और प्रमुख गंतव्य

यह विशेष ट्रेन अमृतसर से रवाना होगी और रास्ते में जलंधर शहर, लुधियाना, चंडीगढ़, अंबाला छावनी, कुरुक्षेत्र, करनाल, पानीपत, सोनीपत, दिल्ली छावनी और रेवाड़ी जैसे प्रमुख स्टेशनों से यात्रियों को अपने साथ जोड़ेगी।

यात्रा के मुख्य पड़ाव इस प्रकार होंगे :

  • उज्जैन – महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग
  • ओंकारेश्वर – ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग
  • केवड़िया (गुजरात) – स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का भ्रमण
  • द्वारका – द्वारकाधीश मंदिर एवं नागेश्वर ज्योतिर्लिंग
  • सोमनाथ – सोमनाथ ज्योतिर्लिंग के दर्शन

इस तरह श्रद्धालुओं को भक्ति और संस्कृति का अनोखा संगम देखने का अवसर मिलेगा।

किराया और सीटों की व्यवस्था

यात्रा को तीन श्रेणियों में बाँटा गया है :

  • स्लीपर क्लास – 640 सीटें, किराया ₹19,555 प्रति यात्री
  • 3AC स्टैंडर्ड – 70 सीटें, किराया ₹27,815 प्रति यात्री
  • 2AC कम्फर्ट – 52 सीटें, किराया ₹39,410 प्रति यात्री

पैकेज में शामिल सुविधाएँ

इस पैकेज में केवल ट्रेन टिकट ही नहीं, बल्कि पूरा टूर अनुभव शामिल है। यात्रियों को मिलेगा :

  • यात्रा अवधि के दौरान नाश्ता, लंच और डिनर
  • आरामदायक आवास की सुविधा
  • दर्शनीय स्थलों के भ्रमण हेतु एसी/नॉन-एसी बस
  • प्रशिक्षित टूर एस्कॉर्ट और गाइड
  • सुरक्षा व्यवस्था और प्राथमिक चिकित्सकीय सुविधा

आस्था और आधुनिकता का संगम

रेलवे अधिकारियों का कहना है कि यह यात्रा एक ओर श्रद्धालुओं को प्राचीन ज्योतिर्लिंगों की भक्ति में डुबो देगी, तो दूसरी ओर स्टैच्यू ऑफ यूनिटी जैसी आधुनिक धरोहर से देश की प्रगति और गौरव का अनुभव कराएगी। यह पैकेज भारतीय संस्कृति, एकता और अध्यात्म की गहरी झलक प्रस्तुत करता है।

बुकिंग और जानकारी

यात्रा के लिए सीटें सीमित हैं और बुकिंग तेज़ी से हो रही है। इच्छुक यात्री अधिक जानकारी और आरक्षण हेतु www.irctctourism.com पर ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं या IRCTC के चंडीगढ़ और नई दिल्ली कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं।

News Desk

Publisher & Editor-in-Chief

Related Articles

Back to top button
close