सारण में अपराध की योजना बनाते चार गिरफ्तार,दो फरार

छपरा
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

-एक देशी कट्टा तीन जिंदा कारतूस,लोहे की खंती तथा मोबाइल जब्त

छपरा। सारण जिले के मांझी पुलिस नें अपराध की योजना बनाते चार अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक देशी कट्टा, तीन जिन्दा कारतूस तथा तीन मोबाइल जब्त किया हैं. गिरफ्तार अपराधियों में मांझी थाना क्षेत्र के गोढा डोम पड़ाव निवासी अमर डोम का पुत्र सुंदर डोम छपरा नगर थाना क्षेत्र के मौना पोखरा निवासी राम जीवन राय का पुत्र विजेंद्र कुमार यादव,शिव महल निवासी सोनेलाल वसफोर का पुत्र रोहित कुमार, करीम चक निवासी मो0 करैथ का पुत्र जमशेद बताया जाता हैं.

 

जबकि भागे हुए अपराधियों की पहचान पुलिस नें कर ली. इस मामले में पुअनि अखिलेश कुमार के लिखित बयान पर स्थानीय थाने प्राथमिकी दर्ज हुआ हैं. थानाध्यक्ष अशोक कुमार दास नें बताया की मांझी रेलवे स्टेशन के समीप कुछ अपराधी अवैध हथियार के साथ इकट्ठा होकर अपराध करने की योजना बना रहे हैं. सूचना मिलने के बाद छापेमारी कर पुलिस कर्मियों के सहयोग के साथ अपराधियों को हथियार तथा जिंदा कारतूत के साथ गिरफ्तार किया गया. एक टेम्पू को भी जब्त किया गया.जबकि दो अपराधी भागने में सफल रहे. दोनों भागे हुए अपराधियों की पहचान कर ली गयी हैं.दोनों की गिरफ्तारी के लगातार छापेमारी की जा रही हैं.गिरफ्तार अपराधियों के पास से जब्त मोबइल सीडीआर खंगाल रही हैं. गिरफ्तार अपराधियों का पूर्ब में अपराधिक इतिहास रहा हैं. छापेमारी पुअनि अखिलेश कुमार प्र0पुअनि विपुल कुमार, प्रिंस राज के अलावा जिला शास्त्र बल के जवान शामिल थे.

जब्त मोबाइल से कई कांडो में शामिल अपराधियों की पहचान होंगी

चारों को पास से जब्त मोबाइल सीडीआर पुलिस खंगाल रही है. पुलिस को मोबाइल के सीडीआर से गत दिनों मांझी थाना क्षेत्र में बंद घरो में हुई चोरी के अलावा कई घटनाओं में शामिल अपराधियों की पहचान हो सकती हैं. हालांकि पुलिस इस संबध में कुछ भी बताने से इंकार कर रही हैं.