खेलछपरा

सारण के खिलाड़ियों ने नेशनल और राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में जीता गोल्ड मेडल

सारण । राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने और पदक जीतने वाले सारण के खिलाड़ियों का अभिनंदन  जिला खेल भवन में जिला खेल पदाधिकारी और सारण जिला एथलेटिक संघ के पदाधिकारियों ,समाजसेवी राजनेता और वरिष्ठ खिलाड़ियों की उपस्थिति में किया गया। ईस्ट जोन ट्रेक एंड फील्ड में महिला अंडर 20 में आष्मी कुमारी ने हैमर थ्रो में अपने आयु वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए गोल्ड मैडल पर कब्ज़ा किया वहीं अंडर 16 पुरुष वर्ग में जेवेलिन थ्रो प्रतियोगिता में आयुष राज ने प्रथम स्थान हासिल करते हुए गोल्ड मेडल प्राप्त किया है।

वही शॉटपुट में देवांशु शेखर ने अंडर 18 आयु वर्ग में द्वितीय, सुमन कुमार ने हैमर थ्रो में अंडर 20 आयु वर्ग में द्वितीय, जागृति सिंह ने अंडर 18 आयु वर्ग के डिस्कस थ्रो प्रतियोगिता में द्वितीय, प्रिंस ने अंडर 20 आयु वर्ग के शॉटपुट में तृतीय और आष्मी कुमारी ने शॉटपुर में अंडर 20 आयु वर्ग का ब्रॉन्ज अपने नाम किया था। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में डिस्कस थ्रो में अंडर 23 आयु वर्ग में वरुण सिंह को गोल्ड, देवांशु शेखर को अंडर 18 में गोल्ड, शिवानी कुमारी को अंडर 23 आयु वर्ग में गोल्ड और जागृति सिंह को अंडर 18 आयु वर्ग में द्वितीय , देवांशु शेखर को अंडर 18 में द्वितीय स्थान मिला था।

advertisement

सभी खिलाड़ियों का सम्मान जिला खेल भवन में जिला खेल पदाधिकारी शमीम अहमद की उपस्थिति में वरिष्ठ खिलाड़ियों और समाजसेवियों द्वारा किया गया जिनमे सुरेश प्रसाद सिंह, सभापति बैठा, हरेंद्र, मुकेश कुमार यादव, शक्ति सिंह, मेराज खान, निर्मल ठाकुर, हरेंद्र दास, पंकज कश्यप, सोनू बाबा, नीतीश कुमार पांडेय, दीपक सिंह, अजीत कुमार सिंह, प्रभात कुमार सिंह सहित जिले के तमाम खेल प्रेमी  शामिल रहे।

advertisement

News Desk

Publisher & Editor-in-Chief

Related Articles

Back to top button
close