छपरा

सारण के DDC अचानक पहुँच गयी स्कूल, बच्चों के साथ बैठकर खायी खिचड़ी

छपरा : सारण के उप विकास आयुक्त प्रियंका रानी के द्वारा बुधवारीय जॉंच के तहत राजकीय मध्य विद्यालय, बनियापुर, बालक अंचल-01 सारण एवं प्राथमिक विद्यालय प्यारेपुर, अंचल बनियापुर 02 सारण की समीक्षा की गयी। विद्यालय में शिक्षकों की उपस्थिती, विद्यालय में नामांकित कुल छात्र-छात्राओं की संख्या एवं उपस्थिति, मध्याह्न भोजन की व्यवस्था, शौचालय, पेयजल, खेदकूद सामग्रियों की व्यवस्था, उपस्करों एवं विद्यालय भवन की भौतिक स्थिति, विद्यालय शिक्षा समिति एवं अभिभावक शिक्षक बैठक आदि विन्दुओं की समीक्षा की गयी।

निरीक्षण के क्रम में शौचालयों की आवश्यक साफ-सफाई, स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था, विद्यालय में शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं की शत प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित कराने का निदेश दिया गया। साथ ही डेंगू के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए विद्यालय परिसर में आवश्यक साफ-सफाई रखने एवं मच्छरों के पनपने वाले स्थानों (जल-जमाव,गंदगी) पर दवा,तेल इत्यादि का छिड़काव समय-समय पर कराने का निदेश दिया गया।

advertisement

News Desk

Publisher & Editor-in-Chief

Related Articles

Back to top button
close