करियर – शिक्षाछपरा

छपरा में रोजगार मेला में 144 अभ्यर्थियों को मिली नौकरी, 25 कंपनियों ने लिया हिस्सा

छपरा। छपरा शहर के राजेंद्र कॉलेज परिसर में दो दिवसीय रोजगार मेला का आयोजन किया गया। जिसमें सारण सिवान व गोपालगंज के बेरोजगार युवक-युवतियों का जमावड़ा लग गया। नौकरी तलाश में युवा भटकते हुए दिखे। श्रम संसाधन विभाग के तत्वाधान में प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष 2023 में  राजेंद्र कॉलेज छपरा के प्रांगण में दो  दिवसीय रोजगार मेला का आयोजन किया गया।  मेला का उद्घाटन श्रम संसाधन विभाग के मंत्री सुरेंद्र राम के द्वारा किया गया ।

रोजगार मेला में कुल 25 निजी कंपनी ने भाग लिया।  श्रम संसाधन विभाग की तरफ से कुल 12 स्टॉल लगाए गए थे । मेला में मंत्री के द्वारा लाभुकों को टूल किट,  स्टडी किट,  KYP प्रमाण पत्र का वितरण किया गया। नियोजक के द्वारा कुल 970  बायोडाटा  प्राप्त किया गया जिसमें कुल 144 अभ्यर्थियों का चयन किया गया।  निजी क्षेत्र में आईटीआई, डिप्लोमा, सेल्स, मार्केटिंग, सिक्युरिटी गार्ड की कंपनी ने भाग लिया। यह चयन प्रक्रिया 02/11/2023 को भी जारी रहेगी।

advertisement

 इस मौके पर  रामानुज प्रसाद  विधायक सोनपुर,  प्रोo विधानचंद्र भारती प्राचार्य राजेंद्र कॉलेज, प्रियंका रानी उप विकास आयुक्त छपरा , संजय सिन्हा उप निदेशक (नियोजन ), पटना,   अमित कुमार उप निदेशक , सारण प्रमंडल, अश्वाजीत पराशर,  सहायक निदेशक,  पटना,  शोभा कुमारी, नियोजन पदाधिकारी,  सुश्री पिंकी भारती,  नियोजन पदाधिकारी,  गोपालगंज, राजेश कुमार, नियोजन पदाधिकारी, सीवान मौजूद थे।

advertisement

News Desk

Publisher & Editor-in-Chief

Related Articles

Back to top button
close