छपरा

Saran News: सारण में असामाजिक तत्वों ने शिव मंदिर का शिवलिंग को किया क्षतिग्रस्त

घटना स्थल पर पहुंचे डीएम- एसएसपी

छपरा। सारण जिले के रसूलपुर थाना क्षेत्र के ग्राम नवादा स्थित दुधनाथ शिव मंदिर में अज्ञात असामाजिक तत्वों द्वारा शिवलिंग को क्षति पहुँचाने की घटना से क्षेत्र में आक्रोश फैल गया। सूचना मिलते ही रसूलपुर थाना पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुँची और मंदिर परिसर की जांच-पड़ताल शुरू कर दी।

डीएम और एसएसपी ने की घटना जांच

घटना की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी अमन समीर, वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, एकमा स्वयं घटनास्थल पर पहुँचे और मंदिर परिसर का निरीक्षण किया। वरीय पुलिस अधीक्षक ने रसूलपुर थानाध्यक्ष को तत्काल मामला दर्ज करने और एक विशेष जांच टीम गठित कर दोषियों की पहचान कर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, घटना के सभी पहलुओं की बारीकी से जांच की जा रही है। आसपास के क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है तथा संवेदनशील इलाकों में सतत निगरानी रखी जा रही है। फिलहाल स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और क्षेत्र में शांति बनी हुई है।

जिला प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न दें और शांति व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें। साथ ही, किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना नजदीकी थाने या जिला पुलिस नियंत्रण कक्ष (हेल्पलाइन नंबर: 9031036406) पर तुरंत दें।

प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि इस तरह की घटनाओं में शामिल असामाजिक तत्वों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा और उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

News Desk

Publisher & Editor-in-Chief

Related Articles

Back to top button
close