छपरा

अपडेट : छपरा में नाव पर सवार थे 19 लोग, 10 व्यक्ति जान बचाकर बाहर निकलें, 9 डूबे

छपरा। सारण जिले के मांझी थाना क्षेत्र के मटियार घाट पर हुई नाव हादसे में नौ लोग डूबे गए। जिसमें से अब तक दो लोगों का शव बरामद कर लिया गया है। सारण के जिला अधिकारी अमन समीर ने इसकी पुष्टि की है। जिलाधिकारी अमन समीर ने बताया कि नाव पर कुल 19 लोग सवार थे। नाव जब पलटी तो 10 लोग किसी तरह से अपनी जान बचाकर बाहर निकल गए। लेकिन नौ लोग डूब गए। जिसमें से अब तक दो लोगों का शव बरामद किया गया है।

अभी भी 7 लोग लापता बताए जा रहे हैं जिनकी तलाश एसडीआरएफ की टीम कर रही है। घटना स्तर पर सारण के जिलाधिकारी, एसपी समेत कई थाने की पुलिस और एसडीओ पहुंचकर कैंप कर रहे हैं। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि यह सभी व्यक्ति किसान है खेत में काम कर कर शाम को वापस लौट रहे थे तभी यह घटना घटित हुई है। बताया जा रहा है की क्षमता से अधिक लोग सवार हो गए जिस कारण यह नाव दुर्घटना हुई है।

शाम के वक्त होने के कारण सभी लोग एक छोटे नाव पर सवार हो गए तभी मटियार घाट के पास यह नाव दुर्घटना हो गई जिसमें नौ लोग डूब गए जबकि 10 व्यक्ति किसी तरह से जान बचाकर बाहर निकल गए। अब तक 2 शव बरामद किए गए हैं। लापता सात लोगों की तलाश जारी है। घटनास्थल पर मेडिकल टीम तैनात कर दिया गया है।

advertisement

News Desk

Publisher & Editor-in-Chief

Related Articles

Back to top button
close