छपरा

सारण में 4.18 लाख से अधिक पेंशनधारकों को मिला 17.35 करोड़ रूपये

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने डीबीटी के माध्यम से किया राशि ट्रांसफर

छपरा। सामाजिक सुरक्षा के क्षेत्र में एक और बड़ा कदम उठाते हुए मुख्यमंत्री  नीतीश कुमार ने  राजधानी पटना से राज्यभर के पेंशनधारकों और कन्या उत्थान योजना की लाभार्थियों को डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) के माध्यम से कुल ₹271 करोड़ 15 लाख की राशि हस्तांतरित की।

यह राशि सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन, विधवा एवं निःशक्तता पेंशन, और मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को उनके बैंक खातों में सीधे भेजी गई।


सारण जिले में 4.18 लाख लाभार्थियों को मई माह की पेंशन मिली

इस राज्यव्यापी कार्यक्रम के अंतर्गत सारण जिला के अंतर्गत कुल 4,18,701 लाभार्थियों के बैंक खातों में मई माह की पेंशन के रूप में ₹17,35,24,500 (17.35 करोड़ रुपये) की राशि भेजी गई।

advertisement

सारण जिले में योजना वार लाभार्थियों और ट्रांसफर की गई राशि का विवरण

क्रमयोजना का नामलाभार्थियों की संख्याट्रांसफर की गई राशि (₹ में)
1बिहार निःशक्तता पेंशन42,1701,69,09,200
2इंदिरा गांधी राष्ट्रीय निःशक्तता पेंशन7,73130,92,400
3इंदिरा गांधी वृद्धावस्था पेंशन1,29,7645,50,50,600
4इंदिरा गांधी विधवा पेंशन18,07872,34,000
5लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन37,5831,50,89,600
6मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना1,83,3757,61,48,700
कुल4,18,70117,35,24,500

Ayushman Bharat: आयुष्मान भारत योजना के स्टेट Ranking में सारण को मिला पहला स्थान

जिलास्तरीय कार्यक्रम में लाभार्थियों से जुड़ा प्रशासन

राजधानी पटना में आयोजित मुख्य कार्यक्रम की लाइव स्ट्रीमिंग राज्यभर के जिला मुख्यालयों में की गई। सारण जिले में भी इस अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें जिलाधिकारी  अमन समीर, उप विकास आयुक्त  यतेंद्र कुमार पाल, अन्य जिला स्तरीय अधिकारीगण एवं लाभार्थी शामिल हुए।

कार्यक्रम के दौरान लाभार्थियों ने समय पर मिलने वाली पेंशन को “सरकार द्वारा दी गई बड़ी राहत” बताया और इसके लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।

Chhapra News: डायल 112 की पुलिस बनी उगाही गैंग, गांजा रखने का फर्जी आरोप लगाकर मांगी 10 हजार रूपये, ASI समेत 3 पुलिसकर्मी गिरफ्तार


मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत भी लाभार्थियों को राशि हस्तांतरित

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के अंतर्गत भी हजारों छात्राओं के बैंक खातों में राशि भेजी गई। इससे कन्याओं की शिक्षा, पोषण एवं सुरक्षा को लेकर सरकार की प्रतिबद्धता एक बार फिर स्पष्ट हुई है। “पेंशन योजना सिर्फ आर्थिक सहायता नहीं, बल्कि बुजुर्गों, महिलाओं और दिव्यांगजनों के जीवन में सम्मान और स्थिरता का माध्यम है।” बिहार सरकार की यह पहल सामाजिक न्याय और समान अवसर सुनिश्चित करने की दिशा में एक प्रेरणास्पद कदम है।


News Desk

Publisher & Editor-in-Chief

Related Articles

Back to top button
close