करियर – शिक्षाछपरा
सारण के The Potters Wheel World School में शिक्षकों की बंपर भर्ती, फ्रेशर के लिए भी सुनहरा मौका


छपरा। यदि आप एक शिक्षक के रूप में अपना करियर शुरू करने के बारे में सोच रहे हैं, तो आपके लिए एक सुनहरा मौका है। सारण जिले के बनियापुर स्थित The Potters Wheel world School में विभिन्न विषयो में शिक्षको की आवश्यकता है।

इस शिक्षक भर्ती में फ्रेशर के लिए भी सुनहरा मौका है कि वे शिक्षा के क्षेत्र में एक शिक्षक के रूप में अपनी कैरियर की शुरुआत कर सकते है। विद्यालय प्रबंधन द्वारा बताया गया कि प्री-प्राइमरी में सभी विषयों के लिए शिक्षक की आवश्यकता है। वहीं सभी के लिए प्राइमरी टीचर की भी सीट रिक्त है।
advertisement
अलग -अलग विषयों में अलग योग्यता के अनुसार शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी। इसके लिए इच्छुक अभ्यर्थीयो को Email-Thepotterswheel2015@gmail.com और व्हाट्सप्प नंबर : 7033237028 पर अपना रिज्यूम भेजना होगा। उसके बाद इंटरव्यू के लिए बुलाया जायेगा।
advertisement
