Vidhansabha Election: सारण में हर बैंक खाते से लेनदेन पर जिला प्रशासन की निगरानी, बैंकों को देनी होगी डेली रिपोर्ट
चुनाव के मद्देनज़र बैंकों पर रखी जाएगी सख्त नजर

छपरा। बिहार विधानसभा आम चुनाव 2025 को लेकर अब प्रशासन ने आर्थिक गतिविधियों पर भी पैनी नजर रखनी शुरू कर दी है। इसी क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी अमन समीर ने सारण जिले के सभी बैंक प्रतिनिधियों, जिला अग्रणी प्रबंधक और राज्य कर संयुक्त आयुक्त के साथ महत्वपूर्ण बैठक की।
बैठक में जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिया कि अभी से लेकर मतदान की तिथि तक जिले के सभी बैंकों में खातों से होने वाले जमा और निकासी दोनों प्रकार के लेनदेन पर कड़ी निगरानी रखी जाए। प्रत्येक बैंक शाखा को अपने खातों में होने वाले लेनदेन का दैनिक प्रतिवेदन (डेली रिपोर्ट) जिला प्रशासन को उपलब्ध कराना अनिवार्य होगा।
उन्होंने कहा कि किसी भी खाते में अप्रत्याशित रूप से अधिक राशि का लेनदेन या संदिग्ध ट्रांजेक्शन पाए जाने पर संबंधित खाताधारक के गतिविधियों की गहन जांच की जाएगी और आवश्यकतानुसार अग्रेतर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
जिलाधिकारी ने बताया कि निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान धन के दुरुपयोग को रोकना जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इस दिशा में बैंक अधिकारियों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने सभी बैंकों को निर्देश दिया कि चुनाव अवधि के दौरान किसी भी प्रकार की संदिग्ध या असामान्य वित्तीय गतिविधि की तुरंत सूचना प्रशासन को दें, ताकि पारदर्शी और निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराया जा सके।
बैठक में राज्य कर विभाग, जिला अग्रणी प्रबंधक तथा विभिन्न बैंकों के शाखा प्रबंधक एवं प्रतिनिधि उपस्थित थे।