छपरा

पहल: संजीवनी नर्सिंग होम में पितृपक्ष में 18 सितंबर से 02 अक्टूबर तक चलेगा निःशुल्क ओपीडी सेवा

छपरा। शहर के श्यामचक स्थित संजीवनी नर्सिंग होम एवं मेटरनिटी सेंटर में एक अच्छी पहल की गई है। संजीवनी नर्सिंग होम के संस्थापक व लायंस क्लब छपरा सारण के अध्यक्ष डॉ अनिल कुमार ने अपने पितरों के याद में 18 सितंबर से 2 अक्टूबर तक निःशुल्क ओपीडी सेवा शुरू किये है।

उन्होंने बताया कि आने वाले सभी मरीजों का ओपीडी का फीस नहीं लगेगा। उन्होंने बताया कि यह कार्य हम हमेशा अपने पितरों के याद में पुरे पितृपक्ष के दौरान अपने नर्सिंग होम में ओपीडी सेवा निःशुल्क कर देता हूँ । यह कार्य मै कई वर्षो से करते आ रहा हूँ। उन्होंने कहा कि पितृपक्ष 15 दिन का समय होता है जो पितरों का होता है। पितृपक्ष के दौरान किया गया दान -पुण्य और अर्पित जल पितरों को मिलता है।

इस अवसर पर हम अपने पेशे के माध्यम से ही अपने पूर्वजों को यह 15 दिन समर्पित कर दिए और संजीवनी नर्सिंग होम में दिखाने आने वाले सभी मरीजों के लिए निशुल्क ओपीडी सेवा का शुभारंभ किया है। उन्होंने कहा कि आज जो कुछ भी हूँ अपने पिता, चाचा और पूर्वजों के वजह से हूँ. मेरे पिता और चाचा जो सिख देकर गये है उन्ही लोंगो के सिखाय रास्ते पर चलने का प्रयास करता हूँ। मेरे पिता हमेशा एक बात कहते थे व्यक्ति को कभी भी मानवता में विश्वास नहीं खोना चाहियें। मानव एक समुद्र के समान होती है। ऐसे में यदि इस सागर की कुछ बूंदे गंदी भी हो जाए तो पूरा समुद्र गंदा नहीं होता है।

advertisement

मनुष्य को हमेशा इसी मानवता की सेवा करते हुए जीवन व्यतीत करना चाहिए क्योंकि मानवता इंसान का सिर्फ एक अच्छा गुण ही नहीं बल्कि उसका धर्म ही होता है। सभी धर्मों में मानव सेवा को ईश्वर की सेवा बताया गया है। ऐसे में हर इंसान को यही प्रयास करना चाहिए कि वह सच्चे मन से, पूरी ईमानदारी के साथ न इंसान और जीवों की सेवा करे. उन्होंने बताया कि निःशुल्क ओपीडी सेवा में आज करीब 150 से अधिक मरीजों को लाभ पंहुचा है। अब यह सिलसिला 02 अक्टूबर तक चलता रहेगा। इस मौके पर डॉ अनिल कुमार, डॉ संजू प्रसाद, लक्ष्मण यादव, स्वेता कुमारी, रीता कुमारी, रोहित कुमार समेत अन्य मौजूद थे।

News Desk

Publisher & Editor-in-Chief

Related Articles

Back to top button
close