छपरा

लॉर्ड बुद्धा पब्लिक स्कूल में रक्षाबंधन महोत्सव, राखी मेकिंग- मेहंदी और ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन

बच्चों ने रचनात्मकता और संस्कृति के रंग बिखेरे, विजेताओं को किया गया सम्मानित

छपरा। रक्षाबंधन पर्व को खास और यादगार बनाने के उद्देश्य से छपरा शहर के मोहन नगर स्थित लॉर्ड बुद्धा पब्लिक स्कूल में राखी मेकिंग, मेहंदी और ड्राइंग प्रतियोगिताओं का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कक्षा एक से लेकर उच्च कक्षाओं तक के विद्यार्थियों ने उत्साह और जोश के साथ हिस्सा लिया।

विद्यालय परिसर इस मौके पर रचनात्मकता, रंगों और खुशियों से भर उठा। छात्र-छात्राओं ने अपनी कल्पनाशक्ति और कलात्मक कौशल का परिचय देते हुए ऐसी सुंदर राखियां बनाईं, जिनमें पारंपरिक डिज़ाइनों के साथ-साथ आधुनिकता का मेल देखने को मिला। मोतियों, रिबन, चमकीले कागज़ और रंगीन धागों से बनी राखियों ने सभी का मन मोह लिया।

मेहंदी प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने हाथों पर पारंपरिक व आधुनिक डिज़ाइन सजाए, जिनमें फूल, बेल-बूटे और सांस्कृतिक प्रतीकों की सुंदर झलक दिखाई दी। वहीं ड्राइंग प्रतियोगिता में बच्चों ने रक्षाबंधन, भाई-बहन के रिश्ते और त्योहारों की थीम पर अपनी भावनाओं को रंगों में पिरोया।

कार्यक्रम का उद्घाटन विद्यालय की प्राचार्या एनके चौधरी और निर्देशक दिलीप कुमार ने संयुक्त रूप से किया। उन्होंने बच्चों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार की गतिविधियां न केवल विद्यार्थियों की रचनात्मकता को बढ़ावा देती हैं, बल्कि उन्हें भारतीय परंपराओं और त्योहारों से भी जोड़ती हैं। उन्होंने कहा, “ऐसे आयोजन विद्यार्थियों में सांस्कृतिक मूल्यों, टीम भावना और आत्मविश्वास का विकास करते हैं।”

विजेताओं की सूची

राखी मेकिंग प्रतियोगिता

  • प्रथम: रिया (कक्षा 6)
  • द्वितीय: प्रिया (कक्षा 7)
  • तृतीय: गोल्डी (कक्षा 3)
  • सांत्वना: मनिषा, निर्मित, आर्यन
मेहंदी प्रतियोगिता
  • प्रथम: रिया, साक्षी
  • द्वितीय: राधा, गोल्डी
  • तृतीय: वैष्णवी
ड्राइंग प्रतियोगिता
  • प्रथम: सालोनी, अंकिता, पियुष
  • द्वितीय: इशानी, हिमांशु, अनुष्का
  • तृतीय: अभि सत्या, शौर्य, नीति, निव्या प्रिय

इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं और स्टाफ सदस्य — अमन आनंद, विपिन, नंदनी, विभा, निकी, आरती सहित कई लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में विजेताओं को सम्मानित किया गया और सभी प्रतिभागियों की सराहना की गई। विद्यालय परिसर में पूरे दिन उत्साह का माहौल रहा और यह आयोजन विद्यार्थियों के लिए न सिर्फ एक प्रतियोगिता, बल्कि संस्कृति और भाईचारे के महत्व को समझने का माध्यम भी बन गया।

News Desk

Publisher & Editor-in-Chief

Related Articles

Back to top button
close