करियर – शिक्षाछपरा

BSSC Exam: सारण में 5 केंद्रों पर होगी क्षेत्र सहायक की परीक्षा, हाफ शर्ट-चप्पल में ही मिलेगा प्रवेश

कदाचार रोकने को तीन स्तर की फ्रिस्किंग और जैमर

छपरा| बिहार कर्मचारी चयन आयोग, पटना द्वारा आयोजित क्षेत्र सहायक पद की प्रारंभिक परीक्षा 10 अगस्त 2025 को सारण जिला मुख्यालय में आयोजित होगी। परीक्षा एक पाली में दोपहर 12:00 बजे से अपराह्न 2:15 बजे तक कुल पांच परीक्षा केंद्रों पर ली जाएगी। इसमें 3640 परीक्षार्थी शामिल होंगे।

डीएम ने दी सख्त हिदायतें

परीक्षा की स्वच्छ, शांतिपूर्ण और कदाचार मुक्त संचालन को लेकर सारण सभागार में आयोजित ब्रीफिंग को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी अमन समीर ने संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए। परीक्षा के दौरान 10 प्रेक्षक, 10 स्टैटिक दंडाधिकारी, 02 गश्ती दंडाधिकारी, 02 उड़न दस्ता दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी तैनात रहेंगे। प्रत्येक केंद्र पर 2 से 8 सशस्त्र बल की प्रतिनियुक्ति की गई है। महिला अभ्यर्थियों की तलाशी के लिए प्रत्येक केंद्र पर 2 महिला पर्यवेक्षिका तैनात रहेंगी।

सभी दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी और पुलिस बल परीक्षा शुरू होने से दो घंटे पहले अपने स्थल पर पहुंचेंगे और परीक्षा समाप्ति तक विधि-व्यवस्था बनाए रखेंगे।


विशेष सुरक्षा प्रबंध

  • फ्रिस्किंग तीन स्तर पर की जाएगी।
  • परीक्षार्थी हाफ शर्ट और चप्पल पहनकर केंद्र में प्रवेश कर सकेंगे।
  • सभी परीक्षा कक्षों में वीडियोग्राफी होगी और जैमर लगाए जाएंगे।
  • पेन, पेंसिल, कैलकुलेटर, ग्राफ पेपर, चार्ट पेपर, मोबाइल, ब्लूटूथ, घड़ी, जेवरात और किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।
  • पेन परीक्षा केंद्र पर ही उपलब्ध कराया जाएगा।

500 गज की परिधि में भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 163 के तहत निषेधाज्ञा लागू

अनुमंडल पदाधिकारी, सदर छपरा, परीक्षा केंद्र के 500 गज की परिधि में भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 163 के तहत निषेधाज्ञा लागू करेंगे। परीक्षा अवधि में केंद्र के आसपास स्थित फोटोकॉपी दुकान, साइबर कैफे, कोचिंग सेंटर और ठेलों पर खाद्य पदार्थ, चाय, कॉफी, पानी आदि की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।

नोडल अधिकारी और नियंत्रण कक्ष

  • अपर समाहर्ता, सारण को परीक्षा का नोडल पदाधिकारी बनाया गया है।
  • जिला नियंत्रण कक्ष अनुमंडल कार्यालय, सदर छपरा में स्थापित किया गया है।
  • दूरभाष संख्या: 06152-242444
  • नियंत्रण कक्ष परीक्षा दिवस सुबह 8:00 बजे से अपराह्न 3:00 बजे तक कार्यरत रहेगा और परीक्षा से संबंधित शिकायतें दर्ज करेगा।

जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि परीक्षा में किसी भी प्रकार की अनियमितता या कदाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई होगी।

News Desk

Publisher & Editor-in-Chief

Related Articles

Back to top button
close