सारण में टोपोलैंड जमीन का होगा सर्वे, भिखारी ठाकुर को भारत रत्न देने की मांग

छपरा
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में जिला कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की बैठक

छपरा। मंत्री विज्ञान प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग सह प्रभारी मंत्री सुमित कुमार की अध्यक्षता में बुधवार को समाहरणालय सभागार में जिला कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की बैठक आहुत की गई।

सर्वप्रथम जुलाई माह में हुए विगत बैठक में उठाये गये मामलों के अनुपालन को लेकर की गई कार्रवाई पर एक एक कर चर्चा की गई। सभी सदस्यों ने आगे से बैठक में उठाये गए मामलों को लेकर अनुपालन रिपोर्ट एक माह के अंतर्गत उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया। सोनपुर विधायक डॉ० रामानुज प्रसाद ने जिला में टोपोलैण्ड (गैर सर्वेक्षित भूमि) का सर्वे प्राथमिकता से कराने का अनुरोध किया। प्रभारी मंत्री ने कहा कि इस संदर्भ में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के मंत्री से बात कर उचित कार्रवाई हेतु अनुरोध किया जायेगा। सोनपुर विधायक ने पीरगंज, बाकरपुर, दुधैला मोड़ आदि जगहों पर सड़क दुर्घटना के अधिक मामलों को संज्ञान में लाया गया। इस संदर्भ में एक विशेषज्ञ समिति का गठन कर इन स्थलों पर सड़क को सुरक्षित यातायात की दृष्टिकोण से लेकर आवश्यक सुधरात्मक कार्रवाई की जायेगी। विधान परिषद सदस्य वीरेंद्र नारायण यादव द्वारा स्वर्गीय भिखारी ठाकुर को भारत रत्न देने हेतु उचित माध्यम से प्रस्ताव भेजने का अनुरोध किया गया। सदस्य बिहार विधान परिषद सच्चिदानंद राय द्वारा बनियापुर में सुगम यातायात को लेकर अतिक्रमण हटाने हेतु कार्रवाई का अनुरोध किया गया। इस संबंध में 15 जनवरी 2025 तक कार्रवाई सुनिश्चित कराने को कहा गया। शिक्षा विभाग से संबंधित शिक्षकों के वेतन भुगतान, मातृत्व अवकाश आदि से संबंधित कई मामले उठाये गये। इस संबंध में उपविकास आयुक्त के माध्यम से जाँच सुनिश्चित कराने को कहा गया।

नल जल योजना के तहत पानी टंकी की नियमित सफाई हेतु स्थाई व्यवस्था सुनिश्चित कराने को कहा गया। इस संदर्भ में कार्यपालक अभियंता पीएचईडी ने बताया कि विभागीय स्तर से पंचायती राज वाली योजनाओं के तहत निर्मित पानी टंकी की सफाई हेतु निविदा की कार्रवाई प्रक्रियाधीन है। ऐजेंसी का निर्धारण होने के उपरांत सभी पानी टंकी की नियमित सफाई हो सकेगी। जिन विद्यालयों, अस्पतालों, कार्यालयों में चापाकल खराब हैं, उनकी मरम्मती 15 दिनों के अंतर्गत सुनिश्चित कराने का निदेश कार्यपालक अभियंता पीएचईडी को दिया गया।

पंचायतों में खेल मैदान के विकास हेतु कुछ विद्यालयों के मैदान को भी चिन्हित किया गया है। इस संदर्भ में विद्यालय प्रबंधन समिति को संज्ञान में लाते हुये ही एनओसी हेतु अग्रेतर कार्रवाई का अनुरोध किया गया। सोनपुर की जिला मुख्यालय छपरा से अत्यधिक दूरी को देखते हुये पोस्टमार्टम हेतु सोनपुर में व्यवस्था करने अथवा वैशाली जिला के हाजीपुर में इसके लिये स्थाई व्यवस्था का अनुरोध किया गया। अमनौर विधायक ने पूर्व की मांग के अनुरूप अमनौर में कृषि विश्वविद्यालय की स्थापना हेतु अग्रेतर कार्रवाई का अनुरोध किया। प्रत्येक प्रखण्ड में पंचायत समिति भवन के निर्माण हेतु पूर्व से राशि प्राप्त है। इसके निर्माण हेतु त्वरित कार्रवाई हेतु अनुरोध किया गया। इस संबंध में बताया गया कि निर्माण को लेकर कुछ बिंदुओं के संदर्भ में विभाग से मार्गदर्शन की मांग की गई है। मार्गदर्शन प्राप्त होते ही अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी।

कुछ सदस्यों द्वारा मुख्य सड़कों के किनारे बालू/गिट्टी आदि का व्यवसाय करने वाले लोगों द्वारा सड़क के भाग पर सामग्री के भंडारण के कारण सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं। इस संदर्भ में सभी अनुमंडल पदाधिकारियों को कारगर कार्रवाई सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया। समिति के अन्य सदस्यों ने भी अपने अपने क्षेत्र से संबंधित मामलों को संज्ञान में लाया तथा लिखित रुप में भी समर्पित किया।

इस अवसर पर प्रभारी मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि विकास कार्यों के क्रियान्वयन में बीस सूत्री के सभी सदस्यों की महत्वपूर्ण भूमिका है। कोई भी सदस्य इस बैठक से इतर भी महत्वपूर्ण मामलों को जिला प्रशासन के संज्ञान में ला सकते हैं। संज्ञान में लाये गये मामलों के समाधान हेतु संबंधित पदाधिकारी तत्परता से कार्रवाई सुनिश्चित करें।

बैठक में विधान परिषद सदस्य वीरेंद्र नारायण यादव एवं सच्चिदानंद राय, विधायक जनक सिंह, विधायक कृष्ण कुमार सिंह, विधायक डॉ रामानुज प्रसाद, विधायक छोटेलाल राय, समिति के उपाध्यक्ष रंजीत कुमार सिंह एवं अल्ताफ आलम राजू ,जिला परिषद अध्यक्षा, महापौर नगर निगम छपरा, विभिन्न नगर निकायों के मुख्य पार्षद, समिति के अन्य सदस्यगण ,जिलाधिकारी अमन समीर, पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष , उपविकास आयुक्त, अपर समाहर्त्ता,सभी अनुमंडल पदाधिकारी, विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।