गर्मी में रेलवे ने यात्रियों को दिया सौगात: छपरा से उधमपुर के लिए चलेगी 22 कोच वाली स्पेशल ट्रेन

छपरा
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

छपरा। गर्मी की छुट्टियों में रेल यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने एक अहम फैसला लिया है। यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए 05193/05194 छपरा–शहीद कप्तान तुषार महाजन (उधमपुर)–छपरा समर स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है।

यह ट्रेन 19 मई से 14 जुलाई 2025 तक हर सोमवार को छपरा से और 21 मई से 16 जुलाई 2025 तक हर बुधवार को उधमपुर से चलेगी। यह साप्ताहिक ट्रेन कुल 9 फेरों तक संचालित की जाएगी।

मशरक थावे के रास्ते चलेगी ट्रेन

05193 छपरा-शहीद कप्तान तुषार महाजन (उधमपुर) ग्रीष्मकालीन साप्ताहिक विशेष गाड़ी 19 मई से 14 जुलाई, 2025 तक प्रत्येक सोमवार को छपरा से 14.00 बजे प्रस्थान कर छपरा कचहरी से 14.12 बजे, मशरख से 15.02 बजे, दिघवा दुबौली से 15.34 बजे, थावे से 17.05 बजे, तमकुही रोड से 17.37 बजे, पडरौना से 18.10 बजे, कप्तानगंज से 19.35 बजे, गोरखपुर से 20.55 बजे, खलीलाबाद से 21.31 बजे, बस्ती से 21.59 बजे, गोंडा से 23.25 बजे, दूसरे दिन बुढ़वल से 01.18 बजे, सीतापुर से 03.10 बजे, शाहजहाँपुर 06.06 बजे, बरेली से 07.14 बजे, मुरादाबाद से 08.47 बजे, लक्सर जं. से 10.47 बजे, रूड़की से 11.09 बजे, सहारनपुर से 12.25 बजे, यमुनानगर-जगाधरी से 12.57 बजे, अम्बाला कैंट से 14.20 बजे, ढंडारी कलां से 15.56 बजे, जलंधर कैंट से 17.05 बजे, पठानकोट कैंट से 19.10 बजे, कठुआ से 19.50 बजे तथा जम्मूतवी से 21.00 बजे छूटकर शहीद कप्तान तुषार महाजन (उधमपुर) 23.05 बजे पहुँचेगी।

21 मई से 16 जुलाई तक चलेगी ट्रेन

वापसी यात्रा में, 05194 शहीद कप्तान तुषार महाजन (उधमपुर)-छपरा ग्रीष्मकालीन साप्ताहिक विशेष गाड़ी 21 मई से 16 जुलाई, 2025 तक प्रत्येक बुधवार को शहीद कप्तान तुषार महाजन (उधमपुर) से 00.10 बजे प्रस्थान कर जम्मूतवी से 01.20 बजे, कठुआ से 02.22 बजे, पठानकोट कैंट से 03.10 बजे, जलंधर कैंट से 05.00 बजे, ढंडारी कलां से 06.10 बजे, अम्बाला कैंट से 08.25 बजे, यमुनानगर-जगाधरी से 09.20 बजे, सहारनपुर से 10.50 बजे, रूड़की से 11.27 बजे, लक्सर जं. से 12.07 बजे, मुरादाबाद से 14.30 बजे, बरेली से 16.02 बजे, शाहजहाँपुर 16.58 बजे, सीतापुर से 19.10 बजे, बुढ़वल से 21.17 बजे, गोंडा से 22.20 बजे, बस्ती से 23.50 बजे, दूसरे दिन खलीलाबाद से 00.27 बजे, गोरखपुर से 01.20 बजे, कप्तानगंज से 02.17 बजे, पडरौना से 02.57 बजे, तमकुही रोड से 03.32 बजे, थावे से 04.45 बजे, दिघवा दुबौली से 05.42 बजे, मशरख से 06.15 बजे तथा छपरा कचहरी से 07.20 बजे छूटकर छपरा 08.00 बजे पहुँचेगी।

कोच संरचना:

इस ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेन में कुल 22 कोच होंगे:

  • 01 जनरेटर सह लगेज यान

  • 01 एलएसएलआरडी

  • 04 सामान्य द्वितीय श्रेणी / कुर्सीयान कोच

  • 05 शयनयान श्रेणी

  • 10 वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी कोच

  • 01 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी कोच

रेल यात्रियों से अपील

रेल यात्रियों से अनुरोध है कि समर स्पेशन ट्रेन की विस्तृत जानकारी रेलवे स्टेशन,रेल मदद 139 तथा आँन लाइन बेबसाइड  से प्राप्त कर सकते हैं।