छपरा। लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा और दिपावली को लेकर अगर आप घर आना चाहते हैं तो रेलवे ने इसकी व्यवस्था कर दी है। रेलवे प्रशासन द्वारा त्यौहारों में यात्रियों की होने वाली अत्यधिक भीड़ को ध्यान में रखते हुये 05037/05038 बनारस-आनन्द विहार टर्मिनस-बनारस साप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी का संचलन बनारस से 29 अक्टूबर से 12 नवम्बर,2024 तक प्रत्येक मंगलवार को तथा आनन्द विहार टर्मिनस से 30 अक्टूबर से 13 नवम्बर,2024 तक प्रत्येक बुधवार को 03 फेरों के लिये किया जायेगा।
29 अक्टूबर से चलेगी पूजा स्पेशल ट्रेन
05037 बनारस-आनन्द विहार टर्मिनस साप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी 29 अक्टूबर से 12 नवम्बर,2024 तक प्रत्येक मंगलवार को बनारस से 19.20 बजे प्रस्थान कर भदोही से 20.08 बजे, मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जं0 से 21.35 बजे, अमेठी से 22.10 बजे, रायबरेली से 23.05 बजे, दूसरे दिन लखनऊ से 01.05 बजे, बरेली से 04.37 बजे तथा मुरादाबाद से 06.30 बजे छूटकर आनन्द विहार टर्मिनस 09.35 बजे पहुंचेगी।
आनंद विहार से प्रत्येक बुधवार को चलेगी
वापसी यात्रा में 05038 आनन्द विहार टर्मिनस-बनारस साप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी 30 अक्टूबर से 13 नवम्बर,2024 तक प्रत्येक बुधवार को आनन्द विहार टर्मिनस से 11.10 बजे प्रस्थान कर मुरादाबाद से 14.10 बजे, बरेली से 15.35 बजे, लखनऊ से 19.35 बजे, रायबरेली से 21.00 बजे, अमेठी से 21.53 बजे, मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जं0 से 22.35 बजे तथा भदोही से 23.53 बजे छूटकर दूसरे दिन बनारस 01.10 बजे पहुंचेगी ।
इस गाड़ी में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी इकोनॉमी के 20 तथा जनरेटर सह लगेजयान के 02 कोचों सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे।
Publisher & Editor-in-Chief