राजनीति

डॉ ओंकार नाथ ने निशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर आयोजित कर 145 गरीब-असहाय मरीजों का किया जाँच

छपरा। छपरा शहर के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ ओंकार नाथ (एम.डी.) द्वारा रायपुरा पंचायत के आदमापुर के वार्ड संख्या 1 में देवी स्थान पर आयोजित किया गया। जिसमे आदमापुर, चैनपुर और आसपास के 145 गरीब असहाय जरूरतमंद लोगों की स्वास्थ्य जांच , ब्लड शुगर जांच, यूरिक एसिड जांच, न्यूरोपैथी (नस रोग) जांच किया गया और दावा वितरण किया गया । डॉ. ओंकार नाथ ने बताया की 12 मरीज ऐसे मिले जिन्होने कभी बी.पी., शुगर जांच ही न कराया था और उनका बी पी, ब्लड शुगर बहुत ज्यादा बढ़ा हुआ पाया गया।

जिन्हे चिकित्सीय सलाह के साथ निःशुल्क दावा और खानपान , परहेज, मेडिटेशन के बारे में बताया गया और बहुत ज्यादा मरीज नस रोग मिले जो दर्द से परेशान, चलने फिरने में अशमर्थ थे उन्हें भी निःशुल्क दवा के साथ ब्याम, योगा, खानपान ,परहेज़ बताया गया।

डॉ ओंकार नाथ के द्वारा सभी को अभी तेजी से फैल रहे टाइफाइड , डेंगू , बुखार के लक्षण बचाव के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई ।आज के इस निःशुल्क चिकित्सा शिविर में जितेंद्र सिंह, चंदन, ऋषिकेश, आदित्य, रंजन, रौशन, सुजय, मणिभूषण पांडे व अन्य स्थानीय लोगो का सराहनीय सहयोग रहा ।

advertisement

News Desk

Publisher & Editor-in-Chief

Related Articles

Back to top button
close