यात्रियों के लिए खुशखबरी: कोलकाता-गोरखपुर के बीच छपरा होकर चलेगी विशेष ट्रेन
त्योहारों में घर लौटने वालों के लिए खुशखबरी

छपरा। दीपावली और छठ पर्व के अवसर पर यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए पूर्व रेलवे प्रशासन ने एक और बड़ा फैसला लिया है। यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे कोलकाता–गोरखपुर–कोलकाता के बीच अनारक्षित पूजा विशेष गाड़ी (03133/03134) का संचालन करने जा रहा है। यह ट्रेन छपरा, सीवान और देवरिया सदर होकर गुजरेगी।
यहां देखिए समय सारणी:
रेलवे के अनुसार, 03133 कोलकाता–गोरखपुर अनारक्षित पूजा विशेष गाड़ी 24 अक्टूबर, 2025 (शुक्रवार) को कोलकाता से रात 23.55 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन नैहाटी (00.42 बजे), बैण्डेल (01.14 बजे), बर्द्धमान (02.06 बजे), दुर्गापुर (03.03 बजे), आसनसोल (03.38 बजे), चित्तरंजन (04.03 बजे), मधुपुर (04.42 बजे), जसीडीह (05.09 बजे), झाझा (07.00 बजे), किऊल (07.50 बजे), बरौनी (10.25 बजे), शाहपुर पटोरी (11.12 बजे), हाजीपुर (12.10 बजे), सोनपुर (12.22 बजे), छपरा (14.20 बजे), सीवान (15.25 बजे), भटनी (16.10 बजे) और देवरिया सदर (16.40 बजे) होते हुए गोरखपुर 18.00 बजे पहुंचेगी।
वापसी यात्रा का टाइमिंग
वापसी यात्रा में, 03134 गोरखपुर–कोलकाता अनारक्षित पूजा विशेष गाड़ी 25 अक्टूबर, 2025 (शनिवार) को गोरखपुर से रात 21.00 बजे प्रस्थान करेगी। यह देवरिया सदर (22.02 बजे), भटनी (22.25 बजे), सीवान (23.15 बजे) होते हुए अगले दिन छपरा (01.15 बजे), सोनपुर (02.10 बजे), हाजीपुर (02.25 बजे), शाहपुर पटोरी (03.12 बजे), बरौनी (04.30 बजे), किऊल (06.42 बजे), झाझा (07.45 बजे), जसीडीह (08.18 बजे), मधुपुर (08.44 बजे), चित्तरंजन (09.24 बजे), आसनसोल (10.20 बजे), दुर्गापुर (10.52 बजे), बर्द्धमान (12.18 बजे), बैण्डेल (13.32 बजे) और नैहाटी (14.14 बजे) रुकती हुई कोलकाता 15.15 बजे पहुंचेगी।
रेलवे के अनुसार, इस ट्रेन में कुल 22 कोच लगाए जाएंगे — जिनमें शयनयान श्रेणी/सामान्य द्वितीय श्रेणी के 20 कोच तथा एस.एल.आर.डी. के 2 कोच शामिल होंगे। खास बात यह है कि शयनयान श्रेणी के कोच भी अनारक्षित रहेंगे, ताकि अधिक से अधिक यात्रियों को सीट की सुविधा मिल सके।
रेलवे प्रशासन ने बताया कि त्योहारों के दौरान यात्रियों की सुविधा और भीड़-भाड़ को नियंत्रित करने के लिए यह विशेष ट्रेन संचालित की जा रही है। छपरा, सीवान, देवरिया और गोरखपुर के यात्रियों को इससे सीधा फायदा मिलेगा।