सारण में SP ने लिया बड़ा एक्शन: बालू माफियाओं से मिली-भगत में 11 पुलिसकर्मियों को किया निलंबित

छपरा
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

छपरा। सारण एसपी डॉ. कुमार आशीष ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की है। अवैध बालू माफियाओं से मिलीभगत के आरोप में सोनपुर थाना के 11 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार, पुलिस अधिकारियों को यह शिकायत मिली थी कि सोनपुर थाना क्षेत्र में अवैध बालू लदे वाहनों को पुलिस द्वारा पास कराया जा रहा था और बालू माफियाओं से सांठ-गांठ की जा रही थी। इस मामले की जांच करते हुए, पुअनि-सह-थानाध्यक्ष, सोनपुर ने आरोपों की पुष्टि की।

जांच के बाद 11 पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया:

1. पुअनि रामानंदन सिंह

2. पुअनि राकेश रंजन झा

3. हवलदार मो. जुबैर खान

4. हवलदार सदानंदन गुप्ता

5. सिपाही विकास कुमार

6. सिपाही संजय सहनी

7. सिपाही राणा सिंह

8. सिपाही उपेन्द्र सिंह

9. सिपाही भोला पासवान

10. सिपाही चन्द्रशेखर ठाकुर

11. सिपाही परमानंद कुमार

इन सभी पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए लाइन हाजिर किया गया है। साथ ही, उनसे स्पष्टीकरण की मांग की गई है।

सारण जिला पुलिस द्वारा जीरो टॉलरेंस नीति के तहत अवैध गतिविधियों में लिप्त पुलिसकर्मियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई जारी रहेगी। वहीं, उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को भविष्य में पुरस्कृत किया जाएगा।