छपरा में कुश्ती प्रशिक्षण के लिए स्मॉल सेंटर का उद्घाटन, सभी आधुनिक सुविधाएं होगी उपलब्ध

खेल
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

छपरा। राज्य के खिलाड़ियों के लिए सभी ज़िला मुख्यालयों में ग़ैर आवासीय खेल प्रशिक्षण केंद्र खोलने का सरकार ने लिया है निर्णय । प्रत्येक केंद्र में 30  बच्चे लेंगें प्रशिक्षण मिलेगी हर आधुनिक सुविधाएँ। उक्त बातें मढ़ौरा के राजद विधायक और सूबे के खेल मंत्री जितेन्द्र कुमार राय ने छपरा स्थित खेल भवन में ग़ैर आवासीय खेल प्रशिक्षण केंद्र के उद्घाटन समारोह में अपने संबोधन में कही ।

उन्होंने कहा की यह केंद्र खेलों इंडिया और राज्य सरकार के सहयोग से चलाया जाएगा। इसमें एक प्रशिक्षक को रखा गया है जो सुबह शाम तीन तीन घंटा प्रशिक्षण देने का काम करेंगे जो पूरी तरह निःशुल्क होगा । इस स्मॉल सेंटर में  सभी आधुनिक सुबिधाएँ सरकार उपलब्ध कराएगी । उन्होंने कहा कि आज बिहार में सभी खेलों के प्रति आम लोग काफ़ी जागरूक हो चुके है जिसका परिणाम बिहार के हमारे खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में मेडल प्राप्त कर सरकारी नौकरी पा रहे हैं ।

हमारे मुख्य मंत्री उप मुख्यमंत्री  की घोषणाएँ धरातल पर उतर रही है बिहार खेल क्षेत्र में देश के अग्रणी राज्यों में शामिल होगा।छपरा कुश्ती का गढ़ रहा है इसलिए यहाँ के बच्चों को बाल दिवस पर इस सेंटर का तोहफ़ा राज्य सरकार द्वारा दिया गया है । मंत्री ने राजेंद्र स्टेडियम में आईपीएल छपरा क्रिकेट लीग टूर्नामेंट का भी उद्घाटन किए । डिरीगंज के रायपुर बिंदगावाँ के चकिया में आयोजित गोबार्धन पूजा और कुश्ती प्रतियोगिता में भी मंत्री शामिल हुए ।कार्यक्रम में मुख्य रूप से ज़िला कुश्ती संघ के अध्यक्ष पिकु राय अमरजीत राय ज़िला खेल पदाधिकारी शमीम अंसारी प्रो मुकेश कुमार सहित अन्य मौजूद थे ।