फाइनल मुकाबले में मिली हार के बाद अपने आंसुओं को रोक नहीं पाए कप्तान रोहित शर्मा

खेल
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

खेल डेस्क।आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला आज टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया. इस रोमांचक मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को सात विकेट से हराकर छठवीं बार वर्ल्ड चैंपियन बनी हैं. दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली. इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा हैं. इस वीडियो में कप्तान रोहित शर्मा रोते हुए नजर आ रहे हैं. मैच खत्म होने के बाद अपने आंसुओं पर काबू नहीं कर पाए रोहित शर्मा और वो जल्द ही मैदान से निकल पर ड्रेसिंग रूम में चले गए.

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस गवांने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया निर्धारित 50 ओवरों में 240 रन बनाकर सिमट गई. टीम इंडिया की तरफ से स्टार बल्लेबाज केएल राहुल ने सबसे ज्यादा 66 रन बनाए.

ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिशेल स्टार्क और पैट कमिंस ने सबसे ज्यादा तीन विकेट झटके. लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने महज ओवर में तीन विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सलामी बल्लेबाज ट्रैविस हेड ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए नाबाद रनों की पारी खेली. टीम इंडिया की ओर से जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा दो विकेट चटकाए.