सारण में कड़ाके की ठंड का कहर: 13 जनवरी तक कक्षा 10 तक की पढ़ाई बंद
डीएम वैभव श्रीवास्तव का आदेश, निजी स्कूल और आंगनबाड़ी भी शामिल

छपरा। लगातार बढ़ती ठंड और गिरते तापमान को देखते हुए सारण जिला प्रशासन ने बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए बड़ा निर्णय लिया है। जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने कड़ाके की ठंड को ध्यान में रखते हुए जिले के सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों में कक्षा 10वीं तक की शैक्षणिक गतिविधियों को 13 जनवरी 2026 तक स्थगित करने का आदेश जारी किया है। इस आदेश के तहत आंगनबाड़ी केंद्र भी शामिल रहेंगे।
जिलाधिकारी द्वारा जारी निर्देश के अनुसार, जिले में कम तापमान और शीतलहर के कारण बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की आशंका को देखते हुए यह फैसला लिया गया है।
कक्षा 11वीं–12वीं के लिए समय निर्धारित
आदेश के अनुसार, कक्षा 11वीं एवं 12वीं की कक्षाएं सुबह 10:00 बजे से दोपहर 4:30 बजे तक पूरी सावधानी के साथ संचालित की जाएंगी, ताकि विद्यार्थियों को अत्यधिक ठंड के समय विद्यालय आने-जाने में परेशानी न हो।
आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए विशेष निर्देश
आंगनबाड़ी केंद्र केवल दोपहर 12:00 बजे से 2:00 बजे तक संचालित होंगे। इस दौरान बच्चों को गरम पका हुआ भोजन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है।
बोर्ड परीक्षाओं से जुड़ी कक्षाएं रहेंगी जारी
जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया है कि प्री-बोर्ड एवं बोर्ड परीक्षा से संबंधित विशेष कक्षाएं और परीक्षाएं इस आदेश से मुक्त रहेंगी और पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार संचालित होती रहेंगी।
आदेश का कड़ाई से पालन अनिवार्य
जिला प्रशासन ने सभी विद्यालयों और संबंधित संस्थानों को इस आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। आदेश का उल्लंघन करने पर संबंधित संस्थानों के विरुद्ध कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है।
प्रशासन ने अभिभावकों से भी अपील की है कि वे बच्चों को ठंड से बचाने के लिए आवश्यक सावधानियां बरतें और जारी निर्देशों का सहयोग करें।
Author Profile

- वर्ष 2015 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय है। दैनिक भास्कर, अमर उजाला और हिन्दुस्थान समाचार में सेवाएं दीं। उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए कई मंचों से सम्मानित। वर्तमान में Publisher & Editor-in-Chief के रूप में निष्पक्ष और जनहितकारी डिजिटल पत्रकारिता में निरंतर सक्रिय है।
Latest entries
छपराJanuary 31, 2026SHO Suspended: सारण SSP की जनसुनवाई में खुली लापरवाही की पोल, FIR नहीं करने पर SHO निलंबित
छपराJanuary 30, 2026छपरा सदर अस्पताल में DM-SSP ने की छापेमारी, 12 अवैध एंबुलेंस जब्त, 3.36 लाख रूपये जुर्माना
छपराJanuary 30, 2026मां की मौत पर बेटियां ढूंढती रहीं चार कंधे, न रिश्तेदार आये न गांव वाले, गांव की संवेदनाएं हुई बेनकाब
क्राइमJanuary 30, 2026छपरा में हथियार तस्कर को कोर्ट ने सुनायी 10 वर्ष कारावास की सजा, घर में चलाता था मिनी गन फैक्ट्री







