सारण के लाल व CBI के DSP मुन्ना सिंह को सर्वश्रेष्ठ कार्य के लिए मिला गोल्ड मेडल

छपरा सफलता की कहानी
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

छपरा। सीबीआई में डीएसपी के पद पर कार्यरत सरण के लाल मुन्ना कुमार सिंह को सर्वश्रेष्ठ अण्वेषण हेतु गोल्ड मेडल प्राप्त हुआ है। देश की सर्वोच्च जाँच एजेंसी सीबीआई ने इसी माह मुन्ना सिंह को सीबीआई में विभिन्न कांड के उद्भेदन हेतु गोल्ड मेडल से सम्मानित किया है। उन्हें गोल्ड मेडल के साथ एक लाख रुपये का नगद पुरस्कार भी दिया जाएगा।

बताते चलें कि यह सम्मान प्रति वर्ष सीबीआई द्वारा भारत के किसी एक हीं अण्वेषण अधिकारी को दिया जाता है। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2022 में हुए बैंक फ़्रॉड केस सहित अन्य जांचों में श्री सिंह के द्वारा बेहतर अनुसंधान किया गया था। वैसे इसके पूर्व बीते वर्ष 2023 में गणतन्त्र दिवस के अवसर पर उन्हें भारत के राष्ट्रपति द्वारा पुलिस पदक से भी सम्मानित किया जा चुका है।

ज्ञात हो कि सारण जिले के तरैया प्रखंड के नवरत्नपुर गाँव निवासी प्रभुनाथ सिंह व माता चिन्तामणि देवी के ज्येष्ठ पुत्र मुन्ना कुमार सिंह गाँव मे हीं पले-बढ़े हैं। वे बचपन से ही॔ मेधावी रहे हैं। अमनौर उच्च विद्यालय से मैट्रिक पास कर जगदम कॉलेज छपरा से स्नातक और आईआईएम, बंगलोर से वित्त प्रबंधन किया है तथा साथ मे॔ एलएलबी भी किए हैं।

गोल्ड मेडल मिलने पर उनके परिजनों एवं शुभचिंतकों ने खुशी जाहिर की है। छोटे भाई पंकज उर्फ् रविकांत ने बताया कि देश की सर्वोच्य जाँच एजेंसी से उनके भाई को गोल्ड मेडल मिलने से सभी गौरवान्वित हैं।