छपरा। सारण जिले के परसा प्रखंड के दिघरा पंचायत में 25 अक्टूबर को मत्स्य पालकों के लिए एक मेगा कैंप का आयोजन किया जाएगा। इस शिविर में मत्स्य किसान क्रेडिट कार्ड और प्रधानमंत्री मत्स्य किसान समृद्धि योजना के तहत निबंधन की प्रक्रिया की जाएगी।
किसान क्रेडिट कार्ड के लिए आवश्यक दस्तावेजों में पासपोर्ट साइज के दो फोटो, आधार कार्ड की छाया प्रति, जमीन से संबंधित दस्तावेज, रजिस्टर्ड लीज और बंदोबस्त जलकरों का पट्टा शामिल हैं। सभी आवश्यक दस्तावेज प्राप्त होने पर किसान क्रेडिट कार्ड का लाभ मिल सकेगा।
जिला मत्स्य पदाधिकारी ने बताया कि यह योजना सभी प्रखंडों के योग्य लाभार्थियों के लिए अत्यंत लाभकारी है। इस प्रक्रिया के लिए एक नोडल पदाधिकारी की नियुक्ति की गई है, जिसका मोबाइल नंबर 7905430681 है। सभी मत्स्य पालकों से अपील की गई है कि वे इस अवसर का लाभ उठाएं।
Publisher & Editor-in-Chief