क्राइमछपरा

Crime Meeting: सारण SSP का आदेश-मास्क और गमछा लगाए संदिग्ध व बाइकर गैंग पर रखें सख्त निगरानी

सोनपुर मेला में कानून-व्यवस्था और जनता सुरक्षा सर्वोपरि

छपरा। सोनपुर मेला क्षेत्र में बढ़ती भीड़, त्योहारों का मौसम और कानून-व्यवस्था की चुनौती को देखते हुए सारण पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में आ गया है। इसी क्रम में अस्थायी पुलिस केन्द्र, कैम्प सोनपुर में अक्टूबर-2025 की अपराध निरोध गोष्ठी आयोजित की गई, जिसमें वरीय पुलिस अधीक्षक सारण ने कानून-व्यवस्था, अनुसंधान की गुणवत्ता, कांडों के त्वरित निष्पादन और पूरी तरह नागरिक केंद्रित पुलिसिंग को मजबूत बनाने पर जोर दिया। गोष्ठी में एसएसपी ने अधिकारियों को साफ संदेश दिया मेला क्षेत्र सुरक्षित होना चाहिए, भीड़ नियंत्रित रहनी चाहिए और हर शिकायत का त्वरित निपटारा अनिवार्य है।

सोनपुर मेला में सुरक्षा चाक-चौबंद करने पर जोर

बैठक में वरीय पुलिस अधीक्षक, पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण), सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, साइबर, यातायात, नगर व ग्रामीण डीएसपी, अंचल पुलिस निरीक्षक, थानाध्यक्ष और अभियोजन पदाधिकारी शामिल रहे। एसएसपी ने निर्देश दिया कि मेला परिसर में हर अधिकारी लगातार गश्ती करे, भीड़ की गतिविधियों पर नजर रखे और किसी भी संदिग्ध हरकत पर तुरंत कार्रवाई हो।

ट्रैफिक कंट्रोल और भीड़ प्रबंधन पर विशेष फोकस

मुख्य रास्तों पर ट्रैफिक व्यवस्था को मजबूत करने, वाहनों की गति नियंत्रित रखने और जाम लगते ही तुरंत यातायात बहाल करने का आदेश दिया गया। लापता बच्चों और बुजुर्गों की खोज के लिए हेल्पडेस्क सक्रिय रखने, माइक से घोषणाएं करने और भीड़ वाले स्थानों पर पुलिस की मौजूदगी बढ़ाने पर भी जोर दिया गया।

 रोज प्लान ड्यूटी, सतत चेकिंग, संदिग्धों पर पैनी नजर

थानाध्यक्षों को हर दिन प्लान ड्यूटी करवाने और सभी जगह सतत वाहन जांच करने का आदेश दिया गया। रात्रि गश्ती के दौरान मास्क, गमछा या चेहरे ढंककर घूमने वाले संदिग्ध व्यक्तियों व बाइकर गैंग पर विशेष निगरानी करने को कहा गया। आगंतुक पंजी में थाना आने वाले हर व्यक्ति का नाम-पता और उद्देश्य दर्ज करना अनिवार्य किया गया।

डायरी राइटिंग कैम्प और तेज़ी से निष्पादन

थाना परिसर में डायरी राइटिंग कैम्प लगाकर लंबित मामलों का शीघ्र निपटारा कराने का निर्देश दिया गया। वारंटियों की गिरफ्तारी और कुर्की के लिए ‘S-Drive’ चलाने तथा वांछित अपराधियों की सूची अद्यतन करने को कहा गया।

जनता से संवाद और पारदर्शिता पर जोर

  • हर थाना में शिकायत/सुझाव पेटी रोज खोली जाएगी।
  • जनता दरबार और Know Your Police कार्यक्रम नियमित रूप से आयोजित करने का आदेश।
  • सभी पुलिसकर्मियों को आगंतुकों से नम्र व्यवहार करने तथा समस्याओं के त्वरित समाधान का निर्देश।
  • हर रविवार जिले के सभी थाना परिसरों में स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा और सर्वश्रेष्ठ स्वच्छ थाना को पुरस्कार मिलेगा।
असमाजिक तत्वों व सक्रिय अपराधकर्मियों पर सख्त कार्रवाई

बीएनएस की धारा-126 के तहत असामाजिक तत्वों के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई करने और बीएनएसएस-107 के तहत अपराध से अर्जित संपत्ति जब्ती का प्रस्ताव भेजने को कहा गया।
हर थाना में रविवार को दोपहर 12 से 2 बजे तक गुंडा परेड आयोजित होगी और गुंडा पंजी को अद्यतन किया जाएगा। सीसीए-12 के अंतर्गत प्रत्येक एसडीपीओ को कम से कम 5 प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया गया।

पासपोर्ट, चरित्र सत्यापन और भूमि-विवाद मामलों का जल्द निपटारा

पासपोर्ट एवं चरित्र सत्यापन के सभी आवेदनों का निर्धारित समय सीमा में निष्पादन करना अनिवार्य किया गया। भूमि-विवाद निपटारे के लिए शनिवार को आयोजित बैठक में लंबित मामलों को निपटाने का आदेश दिया गया।

अक्टूबर में बड़ी कार्रवाई: 1,649 अभियुक्त गिरफ्तार
अपराध का प्रकारगिरफ्तारी (संख्या)
हत्या26
हत्या का प्रयास121
दहेज हत्या03
लूट06
आर्म्स एक्ट20
एनडीपीएस06
अपहरण14
पॉक्सो04
एससी/एसटी एक्ट19
पुलिस पर हमला29
मद्यनिषेध664
वारंट मामलों में563
चोरी13
अन्य कांड95
कुल गिरफ्तारियाँ1,649
श्रेणीसंख्या
वारंट निष्पादन1,467
कुर्की71

News Desk

Publisher & Editor-in-Chief

Related Articles

Back to top button
close