महापर्व छठ पूजा को लेकर छपरा कचहरी से अमृतसर के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन

छपरा
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

छपरा। छठ पूजा में ट्रेनों हो रही यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुये यात्रियों की सुविधा हेतु 05041/05042 छपरा कचहरी-अमृतसर-छपरा कचहरी छठ पूजा विशेष गाड़ी का संचलन 21 एवं 25 नवम्बर,2023 को छपरा कचहरी से तथा 22 एवं 26 नवम्बर,2023 को अमृतसर से दो फेरों के लिये किया जायेगा । इस ट्रेन की संरचना में साधारण द्वितीय श्रेणी के 10, शयनयान श्रेणी के 06, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का 01, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01 तथा एस.एल.आर.डी. के 02 कोचों सहित कुल 20 कोच लगाये जायेंगे।

05041 छपरा कचहरी-अमृतसर छठ पूजा विशेष गाड़ी 21 एवं 25 नवम्बर,2023 को छपरा कचहरी से 09.30 बजे प्रस्थान कर मसरख से 10.22 बजे, दिघवा दुबौली से 10.52 बजे, थावे से  12.20 बजे, पडरौना से 13.15 बजे, कप्तानगंज से 13.42 बजे, गोरखपुर से 14.40 बजे, खलीलालाबाद से 15.10 बजे, बस्ती से 15.45 बजे, गोण्डा से 17.05 बजे, सीतापुर से 20.20 बजे, दूसरे दिन मुरादाबाद से  01.48 बजे तथा सहारनपुर से 05.10 बजे छूटकर अमृतसर 14.00 बजे पहुंचेगी ।

05042 अमृतसर-छपरा कचहरी छठ पूजा विशेष गाड़ी 22 एवं 26 नवम्बर,2023 को अमृतसर से 17.45 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन सहारनपुर से 02.05 बजे, मुरादाबाद से 05.33 बजे, सीतापुर से 11.25 बजे, गोण्डा से 14.35 बजे, बस्ती से 15.50 बजे, खलीलाबाद से 16.17 बजे, गोरखपुर से 16.50 बजे, कप्तानगंज से 17.35 बजे, पडरौना से 18.02 बजे, थावे से 19.20 बजे, दिघवा दुबौली से 20.35 बजे तथा मसरख से 21.12 बजे छूटकर छपरा कचहरी 22.00 बजे पहुंचेगी ।