
छपरा। आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को देखते हुए सारण पुलिस ने शराब कारोबारियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। एसएसपी सारण डॉ. कुमार आशीष के निर्देशन में चलाए जा रहे महा समकालीन अभियान “नशा मुक्त सारण” के तहत जिले में बड़े पैमाने पर कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस ने अब तक 143 शराब कारोबारियों को CCA-3 के तहत जिलाबदर कर दिया है। वहीं, 3 कुख्यात कारोबारियों की संपत्ति जब्त करने का प्रस्ताव भी प्रेषित किया गया है। यह कदम चुनावी माहौल में शराब की अवैध आपूर्ति रोकने और तस्करों पर नकेल कसने की दिशा में अहम माना जा रहा है।
शराब और स्प्रिट की बड़ी बरामदगी
अभियान के दौरान 15 सितंबर से अब तक 6116 लीटर शराब और भारी मात्रा में स्प्रिट जब्त की गई है। साथ ही अर्धनिर्मित पाश (कच्चा माल) को भी नष्ट कर दिया गया है, जिससे अवैध शराब निर्माण पर रोक लग सके।
जब्त शराब का विनष्टीकरण
सितंबर महीने में विभिन्न कांडों से जब्त की गई 10,667 लीटर शराब का विनष्टीकरण किया गया। यह कार्रवाई न केवल पुलिस की सक्रियता दर्शाती है, बल्कि यह भी साबित करती है कि चुनाव से पहले शराब तस्करी की किसी भी कोशिश को सख्ती से कुचलने की तैयारी है।
“नशा मुक्त सारण” अभियान का असर
एसएसपी डॉ. कुमार आशीष ने कहा कि चुनावी माहौल में समाज को नशा मुक्त रखना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने साफ किया कि शराब के कारोबार से जुड़े लोगों के खिलाफ और भी कड़ी कार्रवाई होगी।
सारण पुलिस का यह अभियान चुनावी तैयारी के साथ-साथ समाज में “नशा मुक्त वातावरण” बनाने की दिशा में बड़ा कदम है। जिलाबदर और संपत्ति जब्ती जैसी कार्रवाइयों से तस्करों में खौफ है और प्रशासन का संदेश साफ है कि कानून तोड़ने वालों के लिए अब कोई रियायत नहीं होगी।