सारण SP ने दिया आदेश, भेल्दी बाइपास से दिघवारा और सोनहो से परसा की ओर जानेवाले भारी वाहनों के परिचालन प्रतिबंध

छपरा
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

छपरा। सारण के SP कुमार आशीष ने यातायात व्यवस्था को लेकर बड़ा निर्देश दिया है।भेल्दी बाइ-पास से दिघवारा की तरफ राज्य उच्च पथ संख्या-722 की ओर जानेवाले भारी वाहनों का परिचालन प्रतिबंधित करने का आदेश दिया है। साथ हीं सोनहो से परसा की ओर जानेवाले भारी वाहनों का परिचालन प्रतिबंधित कर दिया है।

पुलिस अधीक्षक के द्वारा भेल्दी थाना का औचक निरीक्षण किया गया । इस क्रम में उन्होंने थाना के हाजत, आगंतुक कक्ष व महिला कक्ष का निरीक्षण किया। साथ ही थाना में थाना रजिस्टरो से लेकर मुख्य दस्तावेजों की जाँच की गई।इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने थानाध्यक्ष को रात्रि गश्ती सुचारू रूप से किए जाने, शराब के परिवहन एव भंडारण पर निगरानी रखने एवं वांछित अपराधियों को जल्द से जल्द पकडने एवं थाना पर आने वाले परिवादियों की समस्या को गंभिरता से निस्तारण करने का निर्देश दिये । निरीक्षण के क्रम में संतरी को अपने कर्तव्य पर चुस्त एवं मुस्तैद पाया गया।

निरीक्षण के क्रम में भेल्दी थाना अंतर्गत यातायात के सुगम संचालन और की समस्या के निराकरण हेतु कई बिंदुओं के अनुपालन हेतु दिशा- निर्देश दिया गया।