छपरा

छपरा में एक बच्चे की मां प्रेमी के संग पकड़ी गई, गांव वालों ने कराया विवाह

छपरा।प्रेम प्रसंग में पागल हुए विवाहित बच्चेदार महिला ने प्रेमी के साथ परिजनों की उपस्थिति में शादी रचा ली।मामला मकेर थाना के कपशाहर गाँव की है।बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के कपशाहर गाँव निवासी हरेंद्र माँझी का पुत्र पंकज माँझी को गाँव के ही एक शादी शुदा बच्चे दार महिला से प्रेम हो गया था।जो काफी दिनों से लुका छुपी प्रेम चल रहा था। उक्त युवक प्रेम में पागल महिला के घर पहुँच गया ।जिसे एक साथ एक कमरे में परिजनों ने पकड़ा।

और महिला के मायके के परिजन तथा ससुराल केपरिजन को बुला कर शिकायत किया गया।तो महिला ने प्रेमी के साथ जीवन यापन करने की संकल्प लिया।अविवाहित लड़का ने भी महिला के साथ जीवन यापन करने की परिजनों के समक्ष शपथ लिया।दोनों पक्ष के परिजन तथा ग्रामीणों के सहयोग से दोनों की रजामंदी से शादी करा दिया गया।।

महिला को एक बर्ष का एक पुत्र था।जो ससुराल वाले ने रख लिया।प्रेम प्रसंग की शादी देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ जुटी रही।वही शादी को लेकर प्रेमी युगल की सहमति से शादी की कागजात बनाया गया।और महिला अपने प्रेमी के साथ प्रेमी के घर चली गई।प्रेम प्रसंग की शादी को लेकर समाज मे कई प्रकार की चर्चा किया जा रहा था।

advertisement

News Desk

Publisher & Editor-in-Chief

Related Articles

Back to top button
close