सारण में सड़क हादसे के बाद उग्र भीड़ ने पुलिस पर किया हमला, आत्मरक्षा में पुलिसकर्मी ने की हवाई फायरिंग

छपरा
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

छपरा। सारण जिले के अमनौर थाना क्षेत्र अंतर्गत जहरी पकड़ी टोला केवारी कला गांव में बुधवार को एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में 7 वर्षीय बालक आदित्य कुमार की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। आदित्य, अभिजीत राय का पुत्र था और अपने घर के पास ही हादसे का शिकार हुआ जब उसे एक 18 चक्का ट्रक ने टक्कर मार दी।

दुर्घटना की सूचना मिलते ही अमनौर थाना पुलिस मौके पर पहुँची। घटनास्थल पर करीब 150-200 लोगों की भीड़ जुट गई थी, जिन्होंने आक्रोशित होकर सड़क जाम कर दिया। पुलिस द्वारा शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजने की कोशिश की जा रही थी, तभी भीड़ उग्र हो गई और थाना वाहन के पास खड़े सब इंस्पेक्टर (स०अ०नि०) संजय कुमार के साथ मारपीट करने लगी।

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए आत्मरक्षार्थ पुलिस द्वारा दो राउंड हवाई फायरिंग की गई, जिससे भीड़ तितर-बितर हो सकी। सूचना पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, मढ़ौरा अन्य थाना बल के साथ घटनास्थल पर पहुँचे और स्थिति को नियंत्रण में लिया।

घटना में घायल संजय कुमार को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा / हाईयर सेंटर रेफर किया गया है। ट्रक चालक को भीड़ से सुरक्षित निकालकर अमनौर थाना लाया गया है। पुलिस ने सड़क जाम हटाकर यातायात को सामान्य रूप से बहाल कर दिया है। फिलहाल स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और इलाके में निगरानी रखी जा रही है।

पुलिस पर हमले और शासकीय कार्य में बाधा डालने के मामले में अलग से एक कांड दर्ज कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण), सारण द्वारा भी घटनास्थल का निरीक्षण किया गया तथा मौके पर मौजूद संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं।