सारण के किसानों के लिए खुशखबरी, कैनाल सिस्टम से खेतो तक पहुंचेगा पानी

छपरा : सारण जिला में सिंचाई की क्षमता को बढ़ाने के उद्देश्य से गुरुवार को जिलाधिकार अमन समीर ने विभिन्न संबंधित विभागों के तकनीकी एवं गैर तकनीकी पदाधिकारियों के साथ बैठक किया।
नहर प्रमण्डल के अभियंता को नहर प्रणाली से आच्छादित एवं वंचित पंचायतों को सूचीबद्ध करने को कहा गया। आच्छादित पंचायतों में स्थानीय आवश्यकता के अनुरूप कैनाल सिस्टम के विस्तार तथा अनाच्छादित पंचायतों में कैनाल सिस्टम को पहुंचाने की फिजिबिलिटी के आधार पर योजना का प्रारुप तैयार करने को कहा गया। लघु सिंचाई के अभियंता को मुख्यमंत्री निजी नलकूप योजना से अधिक से अधिक कृषकों को आच्छादित करने तथा अक्रियाशील राजकीय नलकूपों को क्रियाशील करने हेतु कार्रवाई करने को कहा गया। इसके साथ ही आहर एवं पाइन से संबंधित योजनाओं के क्षमतावर्धन हेतु भी कार्रवाई करने को कहा गया। जिला कृषि पदाधिकारी को विभिन्न क्षेत्रों में सिंचाई सुविधा की उपलब्धता तथा आवश्यकता से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराने को कहा गया।
सभी पदाधिकारियों को 15 दिनों के अंतर्गत क्रियान्वयन योग्य सिंचाई से संबंधित योजनाओं का प्रारूप तैयार करने को कहा गया। बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता नहर प्रमंडल,लघु सिंचाई आदि उपस्थित थे।
Author Profile

- वर्ष 2015 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय है। दैनिक भास्कर, अमर उजाला और हिन्दुस्थान समाचार में सेवाएं दीं। उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए कई मंचों से सम्मानित। वर्तमान में Publisher & Editor-in-Chief के रूप में निष्पक्ष और जनहितकारी डिजिटल पत्रकारिता में निरंतर सक्रिय है।
Latest entries
क्राइमJanuary 2, 2026Saran Crime Rate: सारण पुलिस की रिपोर्ट ने किया खुलासा, जघन्य अपराधों में लगातार गिरावट
Railway UpdateJanuary 2, 2026MahaKumbh Mela: रेलवे ने यात्रियों को दी राहत, प्रयागराज-रामबाग स्टेशन पर 27 एक्सप्रेस ट्रेनों का मिला अस्थायी ठहराव
छपराJanuary 1, 2026Saran News Story: 18 साल बाद मिली अपनों की छांव, सेवा कुटीर ने रुला देने वाला मिलन कराया
छपराJanuary 1, 2026गरीबों के चेहरे पर लौटी मुस्कान, जरूरतमंदों के बीच बांटी गई खुशियां और सम्मान







