सारण पुलिस की बड़ी कार्रवाई: मोटरसाइकिल चोरी करने वाले गैंग का पर्दाफाश, 4 गिरफ्तार

छपरा
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

छपरा। सारण जिले में सक्रिय पुलिसिंग के तहत सहजितपुर थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी करने वाले गैंग का पर्दाफाश किया है और इस गैंग से जुड़े चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई में 08 चोरी की मोटरसाइकिलों को बरामद किया गया है।

22 मार्च 2025 को सहजितपुर थाना पुलिस द्वारा विशेष वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान पिंडरा बोर्डर के पास वाहन चेकिंग के दौरान एक मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया। पुलिस टीम की तत्परता से उसे पकड़ लिया गया। पकड़े गए व्यक्ति ने अपना नाम नागेन्द्र यादव, पिता दहारी यादव, निवासी बालापुर, थाना बरहरिया, जिला सिवान बताया।

पूछताछ के दौरान नागेन्द्र यादव ने बताया कि वह एक मोटरसाइकिल मिस्त्री है और यह मोटरसाइकिल चोरी की है, जिसे कुन्दन नामक व्यक्ति ने उसे बेचने के लिए दिया था। इसके बाद, पुलिस ने अभियुक्त के निशानदेही पर ग्राम मुंदिपुर नहर के पास छापामारी की और कुन्दन कुमार उर्फ युवराज सिंह को गिरफ्तार किया।

कुन्दन कुमार ने भी अपने बयान में बताया कि वह और उसके अन्य साथी मोटरसाइकिलों को चोरी करके बेचते हैं और इन मोटरसाइकिलों को उन्होंने सहजितपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सिसई स्थित एक बंद कमरे में छुपाकर रखा था। कुन्दन की निशानदेही पर पुलिस ने इस कमरे से 06 चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद कीं।

इसके बाद, पुलिस ने और दो आरोपियों—नितीश कुमार और मनोरंजन कुमार—को उनके घरों से गिरफ्तार किया। इन दोनों के पास भी एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गई।

गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम:

  1. नागेन्द्र यादव (पिता- दहारी यादव), निवासी बालापुर, थाना बरहरिया, जिला सिवान।
  2. कुन्दन कुमार उर्फ युवराज सिंह (पिता- जयकिशोर सिंह), निवासी दिलशादपुर, थाना भगवानपुर हाट, जिला सिवान।
  3. नितीश कुमार (पिता- राजेश प्रसाद), निवासी सिपार, थाना बसंतपुर, जिला सिवान।
  4. मनोरंजन कुमार (पिता- जयप्रकाश प्रसाद), निवासी सिपार, थाना बसंतपुर, जिला सिवान।

जप्त सामान:

  • 08 चोरी की मोटरसाइकिल
  • 02 मोबाइल फोन
  • 02 फर्जी आर.सी. (रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट)

सारण पुलिस की टीम:

इस बड़ी कार्रवाई में पुलिस निरीक्षक, सदर अंचल, सारण, थानाध्यक्ष, सहजितपुर थाना और अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे। पुलिस टीम द्वारा की गई इस कार्रवाई से जिले में सक्रिय मोटरसाइकिल चोरी गैंग का पर्दाफाश हुआ है और आरोपी अब न्यायिक हिरासत में भेजे जा रहे हैं। इस मामले में शामिल अन्य अभियुक्तों के खिलाफ छापेमारी की कार्रवाई लगातार जारी है। पुलिस इन आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार करने की योजना बना रही है।