
छपरा। सारण जिले के डेरनी थाना पुलिस ने समय रहते बड़ी लूट की योजना को विफल करते हुए अपराध की तैयारी में जुटे गिरोह का भंडाफोड़ किया है। गुप्त सूचना के आधार पर की गई त्वरित कार्रवाई में पुलिस ने चार अपराधियों को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है, जबकि एक विधि-विरुद्ध बालक को निरुद्ध किया गया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, 12 दिसंबर 2025 को डेरनी थाना को गुप्त सूचना मिली थी कि पांच अपराधी थाना क्षेत्र अंतर्गत सुतिहार बथानी ब्रह्मस्थान के पास किसी बड़ी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं। सूचना मिलते ही अपर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस टीम ने तत्काल छापामारी की।
छापेमारी के दौरान पुलिस को देखकर अपराधी भागने लगे, लेकिन पुलिस बल ने तत्परता दिखाते हुए खदेड़कर सभी पांचों को मौके से पकड़ लिया। पकड़े गए अभियुक्तों की विधिवत तलाशी लेने पर उनके पास से एक देशी कट्टा, एक जिंदा कारतूस, चार मोबाइल फोन, 5,750 रुपये नकद तथा घटनास्थल से एक मोटरसाइकिल बरामद की गई।
पूछताछ में कई वारदातों का खुलासा
पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार अपराधियों ने डेरनी थाना कांड संख्या 261/25 (चोरी एवं छल) में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। अपराधियों ने बताया कि 15 नवंबर 2025 को उन्होंने बैंक की रेकी कर बैंक से रुपये निकालकर घर लौट रही एक महिला से टोटो में सवार होने के दौरान 20 हजार रुपये झोला काटकर चोरी कर लिए थे।
इसके अलावा आरोपियों ने जिले के गढ़खा एवं बनियापुर थाना क्षेत्र में हुई लूट और ठगी की घटनाओं में भी शामिल होने की बात स्वीकार की है। पूछताछ में यह भी सामने आया कि यह गिरोह बैंकों के बाहर रेकी कर वृद्धों और महिलाओं को निशाना बनाता था और सुनसान स्थान पर ब्लेड मारकर या जबरन रुपये छीन लेता था। विधि-विरुद्ध बालक की भूमिका मुख्य रूप से बैंकों की रेकी करने की बताई गई है।
मुकदमा दर्ज, आगे की कार्रवाई जारी
बरामद सभी सामानों को विधिवत जब्त करते हुए चारों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया तथा एक विधि-विरुद्ध बालक को निरुद्ध किया गया है। इस संबंध में डेरनी थाना कांड संख्या 283/25, दिनांक 12.12.2025, धारा 310(4)/310(5)/3(5) बीएनएस एवं 25(1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अग्रतर विधि-सम्मत कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम
- जिगर मिश्रा, पिता – विपीन मिश्रा, निवासी – मिर्जापुर, थाना – मढ़ौरा, जिला – सारण
- विशाल तिवारी, पिता – स्व. मुन्ना तिवारी, निवासी – कोपा, थाना – कोपा, जिला – सारण
- रोहन मिश्रा, पिता – नंदलाल मिश्रा, निवासी – तेघरा, थाना – बरौनी, जिला – बेगूसराय (कोपा में ससुराल)
- बंटी मिश्रा, पिता – रवि मिश्रा, निवासी – कोपा, थाना – कोपा, जिला – सारण
- एक विधि-विरुद्ध बालक
आपराधिक इतिहास
गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध पूर्व में भी मामले दर्ज हैं।
डेरनी थाना कांड संख्या 261/25 (20.11.2025) – धारा 303(2)/318(4) बीएनएस
जिगर मिश्रा एवं विशाल तिवारी के विरुद्ध सिंधवलिया थाना कांड संख्या 154/23 – धारा 356/379/411 भादवि
इस कार्रवाई में अपर थानाध्यक्ष, डेरनी थाना सहित थाना के अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी शामिल थे।पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में सक्रिय लूट व ठगी गिरोह पर बड़ा प्रहार हुआ है, वहीं समय रहते साजिश नाकाम होने से आम लोगों ने राहत की सांस ली है।



