छपरा : सारण जिले के गौरा पुलिस ने एक देशी लोडेड पिस्टल के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। सारण पुलिस हर्ष फायरिंग करने के मामले में पुलिस सख्त है। शादी या किसी भी खुशी के अवसर पर रुतबा दिखाने के लिए हर्ष फायरिंग करने वाले सीधे जेल जा रहे है । उन्हें जुर्माना भी भरना पड़ता है । इतना ही नहीं हर्ष फायरिंग के लिए उकसाने वाले पर भी पुलिस कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में शनिवार बार को गौरा थाना पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई की खोरर्मपुर के नौसाद आलम, पिता अब्दुल गफ्फार अपने पास एक अवैध देशी पिस्टल रखता है और समय समय पर उसका प्रयोग कर लोगों में भौकाल बनता है.
डराता धमकाता है और फायरिंग भी करता है। सूचना के बाद गौरा पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए युवक को उसके घर से देशी लोडेड पिस्टल के साथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार युवक के पास से एक देशी पिस्टल, एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया है।
इस संबंध में गौरा थाना में आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया। पुलिस इस मामले में जांच कर रही है की युवक के पास कहा से देशी पिस्टल तथा गोली आया। छापेमारी दल में गौरा थाना प्रभारी अशोक कुमार चौधरी व अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे।
Publisher & Editor-in-Chief