छपरा। सारण के एसपी डॉ गौरव मंगला के आदेश पर पुलिस अपराध रोक थाम के लिए लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में सारण जिला के दाऊदपुर थाना पुलिस ने पिछले दिनों दुकानदार से लूट की घटना को अंजाम दिया गया था। घटना दाऊदपुर थाना क्षेत्र के पायल सिनेमा दुमदुमा के पास से मोटरसाइकिल सवार 4 अज्ञात अपराधियों के दुरा दुकानदार से बैग में रखे 01 लैपटम 01 मोबाइल, 47 हजार नगद और समान लूटा गया था। इस मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर त्वरित कार्रवाई करते हुए इस मामले में संलिप्त दो अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अपराधियों के निशानदेही पर लूटी गयी मोबाइल बरामद किया गया। घटना में संलिप्त अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी एवं लुटे गये अन्य सामानो की बरामदगी हेतु छापामारी की जा रही है। सारण एसपी ने बताया कि दोनों गिरफ्तार अपराधी दाऊदपुर थाना क्षेत्र के
01 रंगलाल बासफोर पिता नथुनी बासफोर
02 पिंटू बासफोर पिता शिवनाथ बासफोर है। टीम में शामिल दाऊदपुर थाना अध्यक्ष व अन्य पुलिस कर्मी मौजूद थे।
नयगांव पुलिस ने अवैध हथियार के साथ तीन अपराधियों को किया गिरफ्तार
नयागांव थाना पुलिस ने रविवार को गुप्त सुचना के अधार पर नयागांव थाना क्षेत्र के डुमरी रेलवे ढाला के पास से कुछ अपराधी एकत्रित हुए है जो किसी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे है। जिसके बाद पुलिस ने त्वरित करवाई करते हुए छापेमारी करते हुए तीन अपराधियों को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक देशी कट्टा एवं 04 जीन्दा कारतूस बरामद किया गया। सारण एसपी ने बताया की गिरफ्तार तीनों नयागांव क्षेत्र के
01 रौशन कुमार, पिता जयराम सिंह उर्फ पप्पू सिंह
02 अमरनाथ कुमार महतो, पिता शिव कुमार महतो
03राजेश कुमार सिंह उर्फ भोला, पिता धीरज सिंह है।
छापेमारी दल में नयागांव थाना अध्यक्ष प्रo पुo अo निo रितिकेश कुमार, सo अo निo भैरोलाल प्रसाद एवं अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे।
Publisher & Editor-in-Chief