सारण में लापता युवक मामले में ग्रामीण SP ने किया SIT का गठन, थानाध्यक्ष के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी

छपरा
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

छपरा। सारण जिले के पानापुर थाना क्षेत्र के पकड़ी गांव से युवक सुरेश सिंह के लापता होने के मामले में पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया है। जानकारी के अनुसार, सुरेश सिंह, पिता नागेन्द्र सिंह, दिनांक 04 अप्रैल 2025 से लापता हैं और उनका मोबाइल भी बंद आ रहा है। इस संबंध में सुरेश के भाई कामेश्वर सिंह ने पानापुर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी।

थाना को सूचना प्राप्त होने के बाद, इस मामले में पानापुर थाना कांड संख्या 120/25, दिनांक 07.04.25 को भारतीय दंड संहिता की धारा 140(3) बीएनएस के तहत प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ कर दिया गया है।

घटना के त्वरित और प्रभावी अनुसंधान हेतु आज दिनांक 20 अप्रैल 2025 को सारण के पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) शिखर चौधरी के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, मशरक के नेतृत्व में एक विशेष जांच टीम (SIT) का गठन किया गया है। टीम को शीघ्रता से मामले की तह तक पहुंचने और सुरेश सिंह की बरामदगी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।

प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया है कि यदि निर्धारित समय में कांड का उद्भेदन नहीं होता है, तो पानापुर थानाध्यक्ष के विरुद्ध अनुशासनिक तथा विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

ग्रामीणों में घटना को लेकर चिंता का माहौल है, वहीं परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। अब सभी की निगाहें पुलिस की कार्रवाई और SIT टीम की जांच पर टिकी हैं।