ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते: कुंभ मेला में गुम हुई बच्ची को RPF ने बरामद कर परिजनों को सौंपा

उत्तर प्रदेश
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

प्रयागराज। महाकुम्भ मेला में  मकरसंक्रांति के दिन कुंभ स्नान कर मेला से वापस आ रहे श्रद्धालुओं के भीड़ की दृष्टिगत रामबाग स्टेशन पर तैनात रेलवे सुरक्षा बल के जवानों  द्वारा एक गुमशुदा बच्ची जिसका नाम सोनाली कुमारी पिता रंजन गोस्वामी निवासी ग्राम बड़गांव थाना अजीमाबाद जिला आरा भोजपुर बिहार मोबाइल नंबर 9570 521428 ,जो अपने परिजनों से छूट गई थी, को ऑन ड्यूटी रेलवे सुरक्षा बल स्टाफ द्वारा रामबाग स्थित मेला कंट्रोल रूम में लाया गया । बच्ची से उसके घर का नाम पता प्राप्त कर उद्घोषणा के माध्यम से स्टेशन पर उक्त बच्ची के सकुशल कंट्रोल रूम में होने की सूचना स्टेशन परिक्षेत्र में दी गई ।

तदोपरांत बच्ची द्वारा बताए गए मोबाइल नंबर पर उसके परिजनों को भी सूचित किया गया। कंट्रोल रूम में मौजूद सहायक सुरक्षा आयुक्त मुकेश पंवार द्वारा पूरी तफ्तीश के बाद उक्त लड़की के परिजन के आने पर उन्हें उनकी बच्ची को सही-सलामत सुपुर्द किया गया। बच्ची की उम्र तकरीबन 8 वर्ष है।