छपरा

Road Development: सारण की सड़कों पर अब चलेगी तरक्की की गाड़ी, सीएम ने दी 265 करोड़ की सौगात

एकमा–मशरख से खैरा–बिनटोलिया तक… सड़क चौड़ीकरण से चमकेगा छपरा

छपरा। सारण जिले को सड़क विकास की दिशा में बड़ी सौगात मिली है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने  छपरा आगमन के दौरान कई अहम योजनाओं का शिलान्यास किया। इनमें एकमा–मशरख पथ, एकमा–डुमाइगढ़ पथ, एनएच-19 के अधूरे हिस्से और खैरा–बिनटोलिया सड़क का चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण कार्य शामिल है। कुल मिलाकर इन योजनाओं पर लगभग 265 करोड़ रुपये से अधिक की लागत आएगी।

एकमा–मशरख पथ का चौड़ीकरण

सबसे बड़ी योजना के तहत 93 करोड़ 62 लाख रुपये की लागत से एकमा–मशरख पथ का चौड़ीकरण और मजबूतीकरण किया जाएगा। यह सड़क 31.60 किलोमीटर लंबी होगी और इसके चौड़ा होने से क्षेत्र के लोगों को आवागमन में बड़ी सहूलियत मिलेगी।

एकमा–डुमाइगढ़ सड़क

इसके अलावा 41 करोड़ 66 लाख रुपये की लागत से एकमा से डुमाइगढ़ तक की सड़क चौड़ीकरण योजना को भी मंजूरी दी गई है। यह सड़क ग्रामीण इलाकों को जोड़ते हुए स्थानीय विकास और परिवहन व्यवस्था को मजबूत करेगी।

एनएच-19 का अधूरा सेक्शन

शिलान्यास की गई योजनाओं में 89 करोड़ 95 लाख रुपये की लागत से एनएच-19 (छपरा सेक्शन) के अधूरे हिस्से का चौड़ीकरण कार्य भी शामिल है। इससे राष्ट्रीय राजमार्ग की कनेक्टिविटी बेहतर होगी और यात्रियों को जाम से राहत मिलेगी।

खैरा–बिन टोलिया सड़क

वहीं 40 करोड़ 53 लाख रुपये की लागत से खैरा–बिन टोलिया सड़क का चौड़ीकरण भी किया जाएगा। यह सड़क सीधे छपरा शहर से जुड़ती है और इसके चौड़े होने से शहरी यातायात पर दबाव कम होगा।

सड़क नेटवर्क से विकास को बढ़ावा

मुख्यमंत्री ने कहा कि इन सभी परियोजनाओं के पूरे हो जाने से सारण जिले की सड़क कनेक्टिविटी नई ऊंचाइयों पर पहुंचेगी। ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों के लोगों को लाभ मिलेगा। बेहतर सड़क नेटवर्क से व्यापार, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंच आसान होगी।

News Desk

Publisher & Editor-in-Chief

Related Articles

Back to top button
close