छपरा

RJD को मजबूत करने के लिए बूथस्तर पर बनाया जाये कमिटी : मंत्री

छपरा : आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूती प्रदान करने एवं बूथ कमिटी के गठन की स्थिती की समीक्षा के लिए राष्ट्रीय जनता दल की एक दिवसीय संगठनात्मक बैठक जिला अध्यक्ष सुनील राय की अध्यक्षता में जिला कार्यालय, छपरा में संपन्न हुई । कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में कला, संस्कृति एवं युवा मंत्री जितेंद्र कुमार राय, सोनपुर के विधायक डॉ रामानुज प्रसाद, एकमा के विधायक श्रीकांत यादव, तरैया के पूर्व विधायक मुद्रिका राय, छपरा के पूर्व विधायक रणधीर कुमार सिंह, राजद के पूर्व जिला अध्यक्ष मोबिन जिलानी उपस्थित रहे ।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

बैठक में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मंत्री जितेंद्र राय ने कहा कि सारण जिले के सभी प्रखंड अध्यक्ष तन-मन से अपने-अपने प्रखंड में बूथ स्तर पर कमिटी गठित करने में लग जाएँ । उन्हें किसी भी स्तर पर किसी प्रकार की सहायता की आवश्यकता होगी तो उन्हें मुहैया करवाई जाएगी। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि किंचित कारणों से सारण अभी बूथ कमिटी के गठन के लक्ष्य से तनिक पीछे है किंतु उन्होंने यह विश्वास भी जताया कि नियत समय से पूर्व जिला अध्यक्ष सुनील राय के नेतृत्व में लक्ष्य को पा लिया जाएगा । सोनपुर विधायक डॉ. रामानुज प्रसाद ने कहा कि पार्टी के प्रत्येक पदाधिकारी को पार्टी का विजन पता होना चाहिए और यह उसका कर्तव्य है कि वह घर-घर जाकर लोगों के बीच पार्टी के विचारधारा को बताए । उन्होंने अपनी बात को महिला आरक्षण के संदर्भ में स्पष्ट किया । महाराजगंज लोकसभा के पूर्व प्रत्याशी व छपरा के पूर्व विधायक रणधीर कुमार सिंह ने भी यह प्रतिबद्धता जताई कि पार्टी के किसी कार्यकर्ता को पार्टी के कार्य हेतु संसाधन की कमी नहीं होने दी जाएगी ।

पार्टी प्रवक्ता ने कुछ सुझाव दिए, जिसमें सारण जिले का ऑफिशियल फेसबुक पेज बनाना, अधिक से अधिक जनसंपर्क अभियान, संघर्षील कर्मठ पत्रकारों को सम्मानित करना आदि जैसे सुझाव थे । प्रवक्ता हरेलाल यादव जी ने भी पार्टी हित में कई बहुमूल्य सुझाव दिए । अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश ने ‘राजद समाचार’ पत्रिका को प्रत्येक कार्यकर्ता के हाथ में देखकर हर्ष जताया। मंच संचालन अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष मन्नान खाँ ने किया । अध्यक्षीय संबोधन के रूप में सुनील राय ने सभी कार्यकर्ताओं का हौसलाअफजाई किया। बैठक के दूसरे सत्र में जिला अध्यक्ष श्री सुनील राय ने प्रत्येक प्रखंड अध्यक्ष से बी एल ओ एवं बूथ कमिटी के गठन की स्थिति की जानकारी ली और उन्हें महत्वपूर्ण सुझाव दिए ।

कार्यक्रम में एसीसी-एसटी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सुरेंद्रनाथ चौधरी, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव, महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष उर्मिला यादव, शिक्षक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष डॉ. कन्हैया प्रसाद, जलालपुर प्रखंड अध्यक्ष श्रीराम रॉय, उपेंद्र राय आदि उपस्थित थे । उपर्युक्त जानकारी सारण जिला प्रवक्ता डॉ अमित रंजन ने जिला अध्यक्ष सुनील राय के हवाले से दी ।

News Desk

Publisher & Editor-in-Chief

Related Articles

Back to top button