लोकसभा चुनाव को लेकर रिविलगंज पुलिस ने किया फ्लैग मार्च

छपरा
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

छपरा। लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए सारण एसपी डॉ गौरव मंगला के निर्देश पर रिविलगंज थाना अध्यक्ष सुभाष कुमार पसवान के नेतृत्व में फ्लैग मार्च किया गया। थाना अध्यक्ष सुभाष कुमार पासवान ने बताया कि सुरक्षा बल एवं पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च निकाला गया है, जिससे लोग बिना किसी डर के शांतिपूर्वक मतदान कर सकें। फ्लैग मार्च निकालने का मुख्य उदेश्य नागरिको कें मन सुरक्षा का अहसास दिलाना है कि वे बिना किसी डर भय और निष्पक्षता से वोट दें। पुलिस का यही उद्देश्य है कि स्वतंत्र एंव निष्पक्ष चुनाव करवाया जाए जिसके लिए फ्लैग मार्च के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है।

चुनावों की तैयारी पर उन्होने कहा कि पुलिस द्वारा चुनावों को निष्पक्ष व स्वतंत्र रूप से करवानें के लिए पूर्ण रूप से रूपरेखा तैयार की गई है। लगतार संघन जांच अभियान चलाया जा रहा है । असमाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखी जा रही है. चुनाव में गड़बरी करने वालों कि खैर नहीं होगी। वही शराब तस्करों, हथियार तस्करों, मोटी रकम लेकर चलने वाले को जांच किया जा रहा है।

रात्रि गस्ती बढ़ा दी गई है. नदी से शराब ढूलाई करने वालों पर लगतार नजर रखी जा रही है। दियरा इलाके में देशी शराब बनाने वालों के खिलाफ भी लगतार अभियान चलाकर भट्ठी ध्वस्त समय समय पर किया जाता है और कार्रवाई करते हुए कारोबारियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है। पुलिस पूरी तरह से तैयार है और आम नागरिकों से अपील है कि सभी बिना किसी भय और भेदभाव के वोटिंग करें पुलिस आपके साथ है। इस मौके पर रिविलगंज थाना अध्यक्ष सुभाष कुमार पसवान, अपर थाना प्रभारी अजीत कुमार, के साथ साथ पुलिस सुरक्षा बल, पुलिस बल शामिल थे।