सारण SSP ने में पैसा लेन-देन के आरोप में ASI को किया निलंबित

छपरा: सारण जिला पुलिस ने एक गंभीर कार्रवाई करते हुए सोनपुर थाना के सहायक अवर निरीक्षक चंदन कुमार को निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई एक वायरल ऑडियो क्लिप के आधार पर की गई, जिसमें आरोप था कि चंदन कुमार द्वारा पैसा लेन-देन किया गया था।
इस ऑडियो क्लिप की प्राप्ति के बाद पुलिस अधीक्षक ग्रामीण , शिखर चौधरी ने इसकी जांच कराई। जांच में ऑडियो क्लिप प्रथम दृष्टया सत्य पाया गया, जिसके बाद पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष ने सहायक अवर निरीक्षक चंदन कुमार के खिलाफ अनुशासनिक कार्रवाई की अनुशंसा की।
पुलिस अधीक्षक, सारण द्वारा जारी आदेश के तहत सहायक अवर निरीक्षक चंदन कुमार को संदिग्ध आचरण, अनुशासनहीनता और घोर लापरवाही के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया। उन्हें मुख्यालय, पुलिस केंद्र, सारण भेजा गया है, और विभागीय जांच प्रारंभ कर दी गई है।
सारण जिला पुलिस ने स्पष्ट किया है कि भविष्य में किसी भी पुलिस पदाधिकारी या कर्मी द्वारा गलत कार्य करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वहीं, जो पुलिसकर्मी उत्कृष्ट कार्य करेंगे, उन्हें पुरस्कृत भी किया जाएगा।
यह कदम सारण पुलिस प्रशासन की पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास माना जा रहा है।
Author Profile

Latest entries
छपराJanuary 3, 2026School Bus: अब बिना सुरक्षा मानक के नहीं चलेंगी स्कूल बसें, डीटीओ चलाएंगे विशेष अभियान
TechnologyJanuary 3, 2026न्याय में तकनीक से आएगी पारदर्शिता, दूर-दराज़ तक पहुंचेगा इंसाफ: CJI सूर्य कांत
देशJanuary 3, 2026डिजिटल पत्रकारिता की बदली तस्वीर: 7 साल में WJAI कैसे बनी मजबूत आवाज़
Railway UpdateJanuary 3, 2026महाकुंभ मेला को लेकर रेलवे का अलर्ट, DRM ने झूसी से प्रयागराज तक सुरक्षा परखी



