छपरा। 1 अक्टूबर से 05 नवंबर के दौरान विशेष ट्रेनों के ज़रिए बिहार, पूर्वी उत्तर प्रदेश और झारखंड में लगभग 7.5 करोड़ यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाया गया। सोमवार यानि 04/11/2024 को भारतीय रेल द्वारा एक दिन में सबसे अधिक यात्रियों का परिवहन किया गया । तीन करोड़ यात्री रेलवे में सवार हुए, जो ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की संयुक्त जनसंख्या से भी अधिक है।
4 नवंबर 2024 को 120.72 लाख (19.43 लाख आरक्षित और 101.29 लाख अनारक्षित गैर-उपनगरीय) यात्रियों को ले जाया गया। भारतीय रेल द्वारा 180 लाख उपनगरीय यातायात को सेवा प्रदान की गयी। यह चालू वर्ष के लिए एक दिन में यात्रियों की सबसे अधिक संख्या है।
दिवाली-छठ की भीड़ के लिए 01 अक्टूबर, 2024 से 30 नवंबर 2024 के बीच कुल 7,666 विशेष ट्रेन सेवाओं को अधिसूचित किया गया । पिछले वर्ष इसी अवधि में 4,429 ट्रिप संचालित की गई थीं। यह पिछले वर्ष की तुलना में 73 प्रतिशत अधिक है।
अब तक 01 अक्टूबर से 05 नवंबर तक 4521 विशेष ट्रेनें चलाई गईं। इस अवधि के दौरान विशेष ट्रेनों में 65 लाख यात्रियों को रेलवे द्वारा सुविधा प्रदान की गई।
चलाई गई स्पेशल ट्रेनों की संख्या
3 नवंबर को 207 स्पेशल ट्रेनें चलायी गयीं । 4 नवंबर को 203 स्पेशल ट्रेनें चलायी गयीं । 5 नवंबर को 171 स्पेशल ट्रेनें चलायी गयीं ।। आज 6 नवंबर को 164 स्पेशल ट्रेनें चलाने की योजना है। कल 7 नवंबर को भी 164 ट्रेनें चलाने की योजना है।
Publisher & Editor-in-Chief