छपरा रुट की कई ट्रेनों में यात्रियों को मिलेगी रेफ्रिजरेटर समेत कई सुविधाएं

छपरा
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

छपरा। छपरा रेलवे प्रशासन यात्रियों के लिए ट्रेनों में विशेष सुविधा दी है। यात्रा के दौरान बेहतर खान-पान सुविधा उपलब्ध कराने के लिए निरंतर प्रयत्नशील है। यात्रा के दौरान यात्रियों को बेहतर खान-पान सुविधा उपलब्ध कराने के लिए अनेक गाड़ियों में पेनेट्रीकार, मिनी पेंट्रीकार और ट्रेन साइड वेंडिंग की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। वर्तमान में अत्याधुनिक एल.एच.बी. पेंट्रीकार लगाये जा रहे हैं, जिसमें रेफ्रिजरेटर, डीप फ्रीजर, हाटकेस, वाटर बॉयलर और अग्नि रहित इंडक्शन लगाए गए हैं, ताकि यात्रियों को गर्म भोजन और ठंडे पेय पदार्थ उपलब्ध हो सके।

इन ट्रेनों में मिलेगी ये भी सुविधा वर्तमान में वाराणसी मंडल पर चल रही गाड़ियों 15017/15018 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस 22537/22538 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस, 15045/15046 गोरखपुर-ओखा-गोरखपुर एक्सप्रेस और 15097/15098 भागलपुर-जम्मूतवी-भाग लपुर एक्सप्रेस में पेंट्रीकार लगाया जा रहा है।

इन सभी गाड़ियों में आधुनिक एल.एच.बी. पेंट्रीकार लगाये जा रहे हैं। इसके अतिरिक्त 15125/15126 बनारस-पटना जं0-बनारस एक्सप्रेस और 22549/22550 गोरखपुर-लखनऊ-गोरखपुर वंदे भारत एक्सप्रेस में मिनी पेंट्रीकार लगाए गए हैं।