उत्तर प्रदेशछपरा

Holi Special Train: होली में मुंबई से यूपी आने वाले के लिए रेलवे ने चलाया स्पेशल ट्रेन

यूपी न्यूज डेस्क। रेलवे प्रशासन द्वारा होली त्यौहार के अवसर पर यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुये 01013/01014 छत्रपति शिवाजी महराज टर्मिनस-बनारस-छत्रपति शिवाजी महराज टर्मिनस त्यौहार विशेष गाड़ी का संचलन छत्रपति शिवाजी महराज टर्मिनस से 13 मार्च, 2025 को तथा बनारस से 15 मार्च, 2025 को 01 फेरे के लिये किया जायेगा।

छत्रपति शिवाजी महराज टर्मिनस बनारस तक चलेगी

01013 छत्रपति शिवाजी महराज टर्मिनस-बनारस त्यौहार विशेष गाड़ी 13 मार्च,2025 को छत्रपति शिवाजी महराज टर्मिनस से 22.30 बजे प्रस्थान कर दादर से 22.47 बजे, ठाणे से 23.20 बजे, कल्याण जं. से 23.50 बजे, दूसरे दिन इगतपुरी से 01.40 बजे, नासिक रोड से 02.25 बजे, मनमाड से 03.20 बजे, जलगांव जं. से 05.23 बजे, भुसावल से 06.00 बजे, खंडवा से 09.05 बजे, इटारसी से 13.15 बजे, जबलपुर से 16.45 बजे, कटनी से 18.00 बजे, सतना से 19.30 बजे, मानिकपुर से 22.15 बजे, प्रयागराज छिवकी से 23.45 बजे, तीसरे दिन वाराणसी जं. से 05.15 बजे छूटकर बनारस 05.30 बजे पहुँचेगी।

बनारस से खुलने का समय जानिए

01014 बनारस-छत्रपति शिवाजी महराज टर्मिनस त्यौहार विशेष गाड़ी 15 मार्च, 2025 को बनारस से 08.00 बजे प्रस्थान कर वाराणसी जं. से 08.15 बजे, प्रयागराज छिवकी से 10.30 बजे, मानिकपुर से   11.50 बजे, सतना से 14.25 बजे, कटनी से 15.35 बजे, जबलपुर से 17.30 बजे, इटारसी से 20.40 बजे, खंडवा से 23.35 बजे, दूसरे दिन भुसावल से 02.15 बजे, जलगांव जं. से 02.47 बजे, मनमाड से 05.08 बजे, नासिक रोड से 06.00 बजे, इगतपुरी से 07.50 बजे, कल्याण जं. से 11.18 बजे, ठाणे से 11.50 बजे तथा दादर से 13.05 बजे छूटकर छत्रपति शिवाजी महराज टर्मिनस 13.30 बजे पहुँचेगी।

यात्रियों के सुविधा लिए 19 कोच लगा

         इस गाड़ी में एल.एस.एल.आर.डी. का 01, जनरेटर सह लगेज यान का 01, सामान्य द्वितीय श्रेणी के 02, शयनयान श्रेणी के 05, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02 तथा वातानुकूलित तृतीय श्रेणी इकोनॉमी के 09 कोचों सहित कुल 20 कोच लगाये जायेंगे।

Author Profile

Ganpat Aryan
Ganpat Aryan
वर्ष 2015 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय है। दैनिक भास्कर, अमर उजाला और हिन्दुस्थान समाचार में सेवाएं दीं। उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए कई मंचों से सम्मानित। वर्तमान में Publisher & Editor-in-Chief के रूप में निष्पक्ष और जनहितकारी डिजिटल पत्रकारिता में निरंतर सक्रिय है।

Ganpat Aryan

वर्ष 2015 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय है। दैनिक भास्कर, अमर उजाला और हिन्दुस्थान समाचार में सेवाएं दीं। उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए कई मंचों से सम्मानित। वर्तमान में Publisher & Editor-in-Chief के रूप में निष्पक्ष और जनहितकारी डिजिटल पत्रकारिता में निरंतर सक्रिय है।

Related Articles

Back to top button
close