क्राइमछपरा

BREAKING : छपरा में घर से बुलाकर अपराधियों ने गोली मारकर की तांत्रिक की हत्या

छपरा। सारण जिले के परसा थाना क्षेत्र के अंजनी बाजार निवासी 60 वर्षीय गन्नी साह को अज्ञात अपराधियों द्वारा घर से बुलाकर गोलीयों से भून डाला।जिससे अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गई।मृतक व्यक्ति थाना क्षेत्र के श्रीरामपुर गांव से जाकर अंजनी में रहता था।

घटना के संबंध में बताया जाता है कि मृतक व्यक्ति तांत्रित का काम करता था।उसी बहाने दो अपराधी घर पहुँच पेट में दर्द होने की शिकायत कर देखने को कहा और घर से बहाना बनाकर बाहर निकाला और धानाधून तीन गोली मार कर हत्या कर दिया।

advertisement

घटना के उपरांत परिजनों द्वारा उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परसा लाया गया।जहां चिकित्सक ने व्यक्ति का शरीर परीक्षण कर मृत घोषित कर दिया।

advertisement

घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार सिंह पुलिस बल के साथ अस्पताल पहुँच पीड़ित परिजनों से घटना की जानकरी लिया।और शव को कब्जे में कर लिया।मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया।मृतक अधेड़ की दो पत्नी तथा दो पुत्र का रो रो कर बुड़ा हाल था।थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना की तहकीकात किया जा रहा है।

News Desk

Publisher & Editor-in-Chief

Related Articles

Back to top button
close